Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 90 हजार घूस लेते पटल सहायक और भंडार नायक रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:17 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में एंटी करप्शन टीम ने पीसीएफ के पटल सहायक और भंडार नायक को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ठेकेदार आनंद कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि 40 लाख रुपये के भुगतान के बदले रिश्वत मांगी जा रही है। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिससे सहकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    90 हजार घूस लेते पटल सहायक और भंडार नायक रंगे हाथ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। पीसीएफ (प्रादेशिक सहकारी संघ) में भ्रष्टाचार का खेल बेनकाब हो गया। ठेकेदार से 40 लाख रुपये के बकाया भुगतान के एवज में 90 हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पटल सहायक और भंडार नायक को शनिवार को रंगेहाथ पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईदगाह निवासी पीसीएफ़ के ठेकेदार आनंद कुमार सिंह ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि मई, जून और जुलाई माह की खाद ढुलाई का करीब 40 लाख रुपये का भुगतान रोककर अधिकारियों द्वारा घूस मांगी जा रही है।

    शिकायत के मुताबिक, ग्राम रामापुर निवासी पटल सहायक अनिल वर्मा ने 70 हजार और लखनऊ राजाजीपुरम निवासी भंडार नायक हिमांशु गौतम ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को दोनों को घूस की रकम लेते समय धर दबोचा।

    टीम ने उनके कब्जे से 90 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपितों को कोतवाली सदर में लाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद उन्हें लखनऊ न्यायालय में पेश किया जाएगा। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से सहकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है।

    ठेकेदारों का कहना है कि भुगतान में देरी कर अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा था, जिस पर अब शिकंजा कसा गया है। पीसीएफ के अधिकारियों के स्विच आफ और सहकारिता विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे।