Lalitpur News: मोबाइल शॉप पर जीएसटी विभाग की छापामारी, 10 लाख टैक्स जमा, दुकानदारों में मची अफरातफरी
ललितपुर के नझाई बाजार में जीएसटी विभाग ने एक मोबाइल शॉप पर छापा मारा। जाँच में स्टॉक कम मिलने पर दुकान मालिक पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी से इलाके के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया था।

जागरण संवाददाता, ललितपुर। बुधवार 27 अगस्त को शहर के नझाई बाजार स्थित दुकानदारों में उस वक्त हडक़म्प जैसी स्थिति बन गई जब झाँसी से आये वाणिज्य कर (जीएसटी) विभाग की टीम ने एक मोबाईल शॉप पर अचानक छापामार कार्यवाही की।
टीम ने दुकानों पर रखे स्टॉक की सघनता से जाँच की, जिसमें स्टॉक कम मिला। इस पर फर्म संचालक से 10 लाख रुपये टैक्स जमा कराया गया। इस कार्यवाही से नियम विरुद्ध कार्य करने वालों में हडक़म्प मचा रहा।
शहर के कुछ फर्म संचालकों द्वारा टैक्स में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक शिकायत शासन स्तर पर की गई थी, जिसमें नझाई बाजार स्थित एक मोबाईल शॉप पर स्टॉक को लेकर शिकायत सामने आई। जीएसटी विभाग झाँसी ने इसे संज्ञान में लिया और खोजबीन की तो पाया कि मोबाइल शॉप का स्टॉक अधिक दिखाया जा रहा है।
इसमें गड़बड़ी की आशंका होने पर बुधवार 27 अगस्त को ज्वाइंट ककमिश्रर मनीष श्रीवास्तव की मौजूदगी में डिप्टी कमिश्रर एसआईबी पुनीत अग्रिहोत्री, संदीप राजपूत राज्य कर अधिकारी, झाँसी, स्मिता केशरवानी राज्य कर अधिकारी, झाँसी, तेजप्रताप ङ्क्षसह राज्य कर अधिकरी ललितपुर की टीम ने नझाई बाजार स्थित एक मोबाइल शॉप पर छापामार कार्यवाही की।
जांच के दौरान शॉप पर मौके पर स्टॉक कम मिला। इस पर शॉप संचालक से दस लाख रुपये टैक्स के जमा कराये गये। जीएसटी विभाग की छापामार कार्यवाही की जानकारी मिलते ही नझाई बाजार समेत आसपास के दुकान संचालकों में हडक़म्प मच गया। आलम यह था कि कुछ ने तो दुकान का शटर लगाना ही उचित समझा।
ललितपुर में नझाई बाजार स्थित एक मोबाइल शॉप पर छापामार कार्यवाही की गई। जाँच के दौरान शॉप पर स्टॉक कम पाया गया। इस पर शॉप संचालक से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा कराये गये। व्यापारी नियमानुसार बिल जमा करते हुये जीएसटी नियमों का पालन करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
पुनीत अग्रिहोत्री, डिप्टी कमिश्रर एसआईवी, झांसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।