Lalitpur News: विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन, सवा लाख रुपये राजस्व वसूला
मड़ावरा ललितपुर में विद्युत विभाग ने उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। उपखण्ड अधिकारी विनोद राजपूत के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें खराब मीटर बदले गए और बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग ने 1 लाख 25 हजार रुपये की राजस्व वसूली की। कई विद्युत कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे।

मड़ावरा (ललितपुर): बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने राजस्व वसूली हेतु चेकिंग अभियान भी चलाया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विनोद राजपूत के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विद्युत उपकेंद्र, टौरिया मोहल्ला, नीचेपुरा आदि में अभियान चलाकर खराब ऊर्जा मीटर बदले गये। वहीं दर्जन भर से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन काटे गये।
साथ ही 1 लाख 25 हजार रुपये की राजस्व वसूली भी की गयी। इस दौरान अवर अभियन्ता मनोज कुमार, जेई सौजना अब्दुल्ला, टीजीटू राजकुमार, आनंद पटैरिया, संविदाकर्मी राजेश सेन, धु्रव पाल सिंह, मुकेश कुमार, नीलेश कुशवाहा, कल्लूराजा, राजप्रताप, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।