UP News: पुलिसवालों को ट्रेन में बेटिकट यात्रा करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
पिछले दिनों अमरनाथ एक्सप्रेस में टिकट जांच के दौरान दारोगा व सिपाही द्वारा टीटीई से अभद्रता की घटना के बाद सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने निर्देशित किया है कि ऐसी घटना होने पर सबसे पहले कंट्रोल को सूचित करें।

लखनऊ, जागरण टीम। पुलिसवालों को अब ट्रेन में बेटिकट यात्रा करना महंगा पड़ेगा। पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने निर्देशित किया है कि ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने और पकड़े जाने पर अभद्रता करने की घटना होने पर टिकट चेकिंग स्टाफ सबसे पहले कंट्रोल को सूचित करें और पूरी जानकारी से अवगत कराएं। ताकि, समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
दारोगा व सिपाही पर कार्रवाई के लिए रेलवे ने लिखा पत्र
15097 नंबर की अमरनाथ एक्सप्रेस में टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) के साथ अभद्रता कर धमकी देने वाले बिना टिकट मिले यूपी पुलिस के दारोगा और सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रेलवे ने पत्र लिखा है। रेलवे प्रशासन ने आइजी और एसपी जीआरपी को लिखे गए पत्र के माध्यम से इस प्रकरण में न्यायसंगत कार्रवाई के लिए कहा है। रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद बेटिकट पकड़े जाने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत कंट्रोल को करने को कहा गया है।
यह था मामला
10 मार्च को गोरखपुर के रास्ते भागलपुर से जम्मूतवी जा रही अमरनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में बस्ती से बभनान के बीच टिकट चेक कर रहे टीटीई के साथ दारोगा व सिपाही ने अभद्रता शुरू कर दी। यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। एक यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया। इसके बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी जीआरपी का कहना है कि अभी पत्र उनके संज्ञान में नहीं आया है। पत्र मिलने या पीड़ित पक्ष की शिकायत पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।