Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में अदाणी ग्रुप का बड़ा फैसला, बंद की एयरपोर्ट पर ड्रैगन पास से फ्री लाउंज सुविधा

    Updated: Fri, 16 May 2025 11:17 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र अडानी ग्रुप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एयरपोर्ट पर ड्रैगन पास से मिलने वाली लाउंज सुविधा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह सुविधा लखनऊ सहित कई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक यात्रियों के लिए थी। अडानी ग्रुप के नियंत्रण वाले एयरपोर्ट पर अब चीन की कंपनी के पास से लाउंज की सुविधा नहीं मिलेगी।

    Hero Image
    अदाणी ग्रुप के नियंत्रण वाले एयरपोर्ट पर ड्रैगन पास से फ्री लाउंज सुविधा बंद

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले हालात के बीच अब चीन की कंपनी के जारी पास से एयरपोर्ट पर लाउंज सुविधा देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। अदाणी ग्रुप के नियंत्रण वाले लखनऊ सहित कई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक यात्रियों के लिए बने लाउंज में ड्रैगन पास की सुविधा नहीं मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रुप के नियंत्रण में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा गुवाहाटी, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सहित देश के कई एयरपोर्ट पर बने डोमेस्टिक लाउंज का उपयोग यात्री कर रहे हैं। 

    ड्रैगन पास चीन की कंपनी है जो लाउंज की सुविधा के लिए तय शुल्क लेकर यात्रियों को कार्ड प्रदान करती है। ड्रैगन पास की क्लासिक सदस्यता, प्रेफरेंशियल सदस्यता और प्रेस्टीज सदस्यता के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित हैं। 

    अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के प्रवक्ता ने बताया कि ड्रैगन पास के साथ हमारी साझेदारी, जो एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच प्रदान करती थी, को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। यह बदलाव अन्य ग्राहकों के एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा।