Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन शुरू, पहली बार इन क्लासेज के लिए आवेदन; एलिजिबिलिटी और कैसे करें अप्लाई

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:04 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ सैफई और गोरखपुर में कक्षा छह सात आठ और नौ में प्रवेश के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। पहली बार कक्षा सात आठ और नौ में रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं के पास परमानेंट एजुकेशन नंबर (PEN) होना अनिवार्य है।

    Hero Image
    UP के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन शुरू

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, सैफई और गोरखपुर में कक्षा छह, सात, आठ और नौ में प्रवेश के लिए शनिवार से आनलाइन आवेदन शुरू होगा। तीनों कॉलेजों में विभिन्न खेलों में 275 सीटों पर दाखिले होंगे। पहली बार कक्षा सात, आठ और नौ में रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PEN अनिवार्य

    लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य और स्पोर्ट्स कालेज सोसाइटी के सचिव अनिमेष सक्सेना ने बताया कि अब तक सिर्फ कक्षा छह में ही प्रवेश मिलते थे। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर अनिवार्य है।

    उम्र की अनिवार्यता

    चयन के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में 40 प्रतिशत, खेल व तकनीक परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक पाना होगा।उन्होंने बताया कि कक्षा छह के लिए आयु नौ से 12 वर्ष, कक्षा सात के लिए 10 से 13 वर्ष, कक्षा आठ के लिए 11 से 14 वर्ष और कक्षा नौ में दाखिले के लिए आयु 12 से 15 वर्ष निर्धारित की गई है।

    कितनी सीटें खाली

    तीनों स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा छह में 160 सीटें, कक्षा सात में 75 सीटें, कक्षा आठ में 18 सीटें, कक्षा नौ में 16 सीटें हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 1000 मीटर या जंपर या थ्रोअर में से किसी एक में ही आवेदन करना होगा।

    कब होगी परीक्षा

    आरएसओ के मुताबिक, प्रदेश के 18 मंडल की प्रारंभिक चयन परीक्षा खेलवार 16 अप्रैल से शुरू होगी। शारीरिक परीक्षा 50 अंक और खेल व तकनीकी परीक्षा के लिए 50 अंकों की होगी। दाखिला वालीबाल, हाकी, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबाल, जिम्नास्टिक, जूडो और तैराकी में होंगे।

    वालीबाल में दाखिला के लिए लंबाई

    वालीबाल में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बालकों की लंबाई निर्धारित की गई है। बालक वर्ग में 10 से 12 वर्ष के लिए 160 सेमी, 12 से 15 वर्ष के लिए 170 सेमी, बालिका वर्ग में 10 से 12 वर्ष के लिए 150 सेमी और 12 से 15 वर्ष के लिए 155 सेमी लंबाई अनिवार्य है।

    आवेदन का तरीका

    • सबसे पहले वेबसाइट https://khelsathi.in पर जाएं।
    • यहां आपको स्पोर्ट्स कॉलेज एडमिशन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर आपसे Permanent Education Number (PEN) पूछा जाएगा।
    • नंबर दाखिल करने के बाद आपके सामने एक फॉर्मनुमा विंडो ओपन होगी, जिसमें छात्र की डिटेल भरनी होगी।

    यह भी पढ़ें: यूपी के हर मंडल में बनेगा स्पोर्ट्स कालेज या अकादमी, योगी सरकार बनाने जा रही अलग खेल नीति