चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव, बोले- आगरा-हाथरस और मथुरा के लिए बनाएंगे अलग घोषणा पत्र
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा मथुरा और हाथरस के नेताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिशों से सावधान रहें और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। सपा इन तीनों जिलों के लिए अलग से घोषणा पत्र लाएगी जिसमें विकास योजनाओं की घोषणा होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा अब उन सीटों और जिलाें को लेकर विशेष तैयारी में जुटी हैं, जहां उसको कभी भी जीत हासिल नहीं हुई। इसके लिए जिलों की अलग-अलग बैठकें कर रणनीति समझाने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा, मथुरा और हाथरस के नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने के निर्देश दिए। कहा कि भाजपा की साजिशों से सावधान रहकर पार्टी की नीतियों और पूर्व सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। पार्टी तीनों जिलों के लिए अलग से घोषणा पत्र भी लाएगी।
पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में सपा प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय, सतर्क और सावधान रहना होगा। वोट बनवाने, वोट डलवाने के साथ इस पर भी निगाह रखनी है कि अपने लोगों को वोट कटने न पाएं। उन्होंने कहा कि मथुरा, भगवान कृष्ण का जन्म स्थान है। वहां की पवित्रता बनाए रखनी है।
भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि मथुरा में विकास कार्य समाजवादी सरकार में ही हुए थे। उन्होंने कहा कि सपा का वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों में इन तीनों जिलों का अलग घोषणा पत्र होगा, जिसमें नई विकास योजनाओं की घोषणा होगी। हमारे कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में बूथ स्तर तक सफलता हासिल करनी है। सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए पंचायतों से समाज में जाग्रति हुई है और लोगों को उसकी ताकत का एहसास भी हुआ है। पीडीए की ताकत से भाजपा घबराई हुई है। बैठक में सांसद रामजी लाल सुमन, बाबू सिंह कुशवाहा व देवेश शाक्य, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, संजय लाठर, रामऔतार सैनी, आरएस कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम में तैनाती पर उठाया पीडीए का सवाल
पिछले दिनों अपने काफिले में शामिल गाड़ियों का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आठ लाख रुपये का चालान होने के लिए भाजपा पर निशाना साधने वाले सपा प्रमुख ने एक्सप्रेस वे के कंट्रोल रूप में अफसरों की तैनाती को लेकर सवाल उठाया। एक्स पर एक ग्राफ पोस्ट किया, जिसमें कुल सात पोस्टिंग में छह पर सामान्य वर्ग और एक पर पीडीए की हिस्सेदारी का दावा किया गया है। साथ में लिखा कि वर्चस्ववादी भाजपा सरकार द्वारा पीडीए समाज से किया जा रहा भेदभाव अब तो चालान और सड़क तक आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।