Sambhal Violence Report: संभल हिंसा रिपोर्ट पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कह दी ये बड़ी बात
Akhilesh Yadav | UP News | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल हिंसा जांच रिपोर्ट के बाद भाजपा सरकार पर पलायन को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों में विश्वास जगाने सौहार्द लाने और रोजगार देने में विफल रही है। उन्होंने स्किल मैपिंग की विफलता और संतुलित विकास न होने का भी आरोप लगाया। अखिलेश ने रोजगार मेलों को युवाओं के साथ धोखा बताया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संभल हिंसा पर न्यायिक जांच आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलायन के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने संभल प्रकरण का उल्लेख किए बिना कहा है कि प्रदेश में भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों द्वारा ‘पलायन का प्रोपोगंडा’ फैलाना, नौ साल पुरानी भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है।
सपा प्रमुख ने कहा कि मानसिक स्तर पर इसका मतलब ये हुआ कि भाजपा सरकार लोगों में विश्वास नहीं जगा पाई। सामाजिक स्तर पर इसका मतलब यह है कि भाजपा सरकार अपनी नफरत की सांप्रदायिक राजनीति की वजह से समाज में सौहार्द नहीं ला पाई।
वहीं आर्थिक स्तर पर इसका मतलब यह है कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पाई। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गुजरात के लोगों को कारोबार और ठेकों में उप्र के लोगों से ज्यादा काम दिया, इसलिए काम की तलाश में लोगों को नाउम्मीद होकर दूसरे राज्यों में जाना पड़ा।
नीति और योजना के स्तर पर इसका मतलब यह है कि भाजपा सरकार की स्किल मैपिंग का कोई भी नतीजा नहीं निकला और लोग रोजी-रोटी की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हुए। जनसांख्यिकी स्तर पर इसका मतलब ये हुआ कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश का संतुलित विकास नहीं कर पायी।
देश के स्तर पर इसका मतलब ये हुआ कि भाजपा सरकार, जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद करने वालों को न तो कोई आश्वासन दे पाई और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान बना पाई, जिसके कारण पिछले 11 सालों में ऐतिहासिक रूप से भारतीयों का विदेश पलायन हुआ है। उन्होंने कहा कि पलायन के झूठ को फैलाने वाले प्रदेशवासियों के हितैषी नहीं हैं।
वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए रोजगार मेले पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह सिफा एक इवेंट है। नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है। भाजपा के लिए नौकरी भी एक जुमला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।