Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी की राजनीति में एंट्री, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बनीं सदस्य

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 10:45 PM (IST)

    अपना दस एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के बाद अब मंगलवार को डॉ. सोनेलाल पटेल और कृष्णा पटेल की सबसे बड़ी बेटी पारुल पटेल की भी सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बेटी को सदस्य बनाया है।

    Hero Image
    कौशांबी में जनसभा में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करतीं कृष्णा पटेल व अन्य।- जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपना दस एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के बाद अब मंगलवार को डॉ. सोनेलाल पटेल और कृष्णा पटेल की सबसे बड़ी बेटी पारुल पटेल की भी सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बेटी को सदस्य बनाया है। वहीं सपा के टिकट पर सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद छिन गया है। इसके बाद पारुल पटेल के भविष्य में अध्यक्ष बनने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 सितंबर को कौशांबी में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में कृष्णा पटेल को पांचवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। उस आयोजन में मंच पर उनकी बेटी पारुल और पल्लवी दोनों मौजूद थीं। मंगलवार को घोषित की गई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अप्रत्याशित रूप से पल्लवी पटेल को जगह नहीं दी गई है। वहीं अक्सर कृष्णा पटेल के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर आने वाली पारुल पटेल को सदस्य बनाकर नेतृत्व में परिवर्तन का संकेत दिया गया। पारुल पटेल अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की सबसे बड़ी बेटी हैं। कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर चुकी पारुल पर इससे पहले इन पर पार्टी में कोई पद नहीं था।

    दूसरी तरफ उनकी तीसरी बेटी अनुप्रिया पटेल अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सबसे छोटी बेटी अमन पटेल उनके साथ राजनीतिक मंचों पर नजर आती हैं। माना जा रहा है कि 72 साल की हो चुकी कृष्णा पटेल पार्टी के नेतृत्व के लिए विकल्प तलाश रही हैं और उनको जिम्मेदारी देना, इसी रणनीति का हिस्सा है।

    उन्होंने नई राष्ट्रीय कमेटी में प्रो. गंगाराम यादव व राधेश्याम पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रायबरेली के मोहम्मद हाफिज मोबीन को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। वहीं डा. सीएल पटेल को उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सात राष्ट्रीय सचिव और कुल सात कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए BSP अपनाएगी 2007 वाला ये फॉर्मूला, लखनऊ में इस दिन करेगी शक्ति प्रदर्शन