बसपा ने शुरू की निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी, लखनऊ में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मायावती की बैठक
BSP Will Contest Local Bodies Election First Time बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा उपचुनाव के आए परिणाम के तीन दिन बाद यानी गुरुवार को प्रदेश के सभी 18 ...और पढ़ें

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा उप चुनाव में पहली बार प्रत्याशी उतारने वाली बहुजन समाज पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव भी लड़ेगी। बसपा ने इसकी जोरदार तैयारी भी शुरू कर दी है। लखनऊ में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के राज्य मुख्यालय में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पदाधिकारियों को निकाय चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का निर्देश दिया है। बसपा मुखिया ने सभी को जमीनी स्तर पर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को बसपा में जोडऩे का निर्देश दिया। उनका मानना है कि शहर में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम तेजी से हो। मायावती ने इसके साथ ही पदाधिकारियों को पहले सौंपे गए कार्यों की भी समीक्षा की।
बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा उपचुनाव के आए परिणाम के तीन दिन बाद यानी गुरुवार को प्रदेश के सभी 18 मंडलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और अन्य प्रमुख जिम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई। इस बैठक में मायावती ने पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और जनाधार के विस्तार के काम को और तेजी से आगे बढ़ाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि बसपा ने राष्ट्रपति पद के लिए अनुसूचित जनजाति समाज की महिला द्रौपदी मुर्भू को समर्थन देने का फैसला किसी व्यक्ति अथवा पार्टी विशेष की बजाए उपेक्षित एसटी समुदाय के बहुजन समाज के अभिन्न अंग होने के नाते ही लिया गया है। बसपा ने फैसला स्वतंत्र होकर निडरता से लिया। यह न तो सत्ताधारी एनडीए के पक्ष में है और ना ही विपक्षी यूपीए के विरुद्ध में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।