Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में शिक्षकों को कैशलेस इलाज के लिए तैयार हो रहा प्रस्ताव, 10 लाख टीचरों को म‍िलेगा फायदा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। इस योजना से लगभग नौ से दस लाख शिक्षकों और उनके परिवार को लाभ मिलेगा। जल्द ही यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की थी। अब इस घोषणा को लागू करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग इस सुविधा के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। योजना के तहत शिक्षकों और उनके परिवार के सदस्यों को इलाज का लाभ मिलेगा। प्रदेश के करीब नौ से 10 लाख शिक्षकों को इसका फायदा पहुंचेगा। हालांकि, वास्तविक संख्या को स्पष्ट करने के लिए विभाग अभी प्रस्ताव में अंतिम आंकड़ा तय कर रहा है। जल्द ही शिक्षा विभाग से यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

    वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में 3,38,590 शिक्षक कार्यरत हैं, 79 हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1,20,860 शिक्षक कार्यरत हैं, 41 हजार शिक्षकों के पद यहां भी रिक्त हैं। 1,42,450 शिक्षामित्र और 25 हजार अनुदेशक कार्यरत हैं। जबकि एडेड माध्यमिक कालेजों में 65 हजार शिक्षक कार्यरत हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: राजस्व हानि पर अपर आयुक्त ग्रेड-दो और रिश्वतखोरी में सहायक आयुक्त पर ग‍िरी गाज, क‍िए गए सस्‍पेंड