Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर दूसरे के पास से ATC की ओर जा रहे युवक को सीआइएसएफ जवानों ने दबोचा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 08:45 AM (IST)

    Lucknow Airport News लखनऊ एयरपोर्ट पर शन‍िवार को क‍िसी और के पास से प्रवेश करने के दौरान सीआइएसएफ जवानों ने युवक को दबोच ल‍िया। युवक दूसरे के पास से एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) की ओर जा रहा था। आरोपी आसिफ लेबर कांट्रेक्टर से जुड़ा है और मजदूरी करता है। उसके पास की अवधि 16 जून को समाप्त हो गई। आसिफ कई दिनों तक छुट्टी पर था

    Hero Image
    Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर क‍िसी और के पास से घुस रहा शख्‍स दबोचा गया

    लखनऊ, संवाद सूत्र। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) की ओर दूसरे के पास से प्रवेश करते हुए एक युवक को सीआइएसएफ जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवक को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीआइएसएफ के उपनिरीक्षक दिगंबर जैन सहित कई जवान निगरानी कर रहे थे। इस बीच एटीसी की ओर गेट की तरफ से एक युवक ने एयरपोर्ट में दाखिल होने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेकिंग के लिए रोके जाने पर युवक के पास से एक पास मिला। पास में मयंक उमराव का नाम लिखा है और पास की अवधि 30 जून तक थी। पास लेकर प्रवेश की कोशिश करने वाले युवक से आइडी मांगी गई। पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली संगम विहार निवासी मो. आसिफ के तौर पर परिचय दिया। उसने बताया कि यह पास लेबर कांट्रेक्टर मो. नाजिम ने दिया है।

    जिसे लेकर वह प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। मो. आसिफ ने बताया कि पास देते हुए नाजिम ने कहा था कि एटीसी सिटी साइड से आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। क्योंकि वहां पर चेकिंग नहीं होती। नाजिम के कहने पर ही युवक पास लेकर पहुंच गया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एयरपोर्ट के एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है।

    आरोपी आसिफ लेबर कांट्रेक्टर से जुड़ा है और मजदूरी करता है। उसके पास की अवधि 16 जून को समाप्त हो गई। आसिफ कई दिनों तक छुट्टी पर था। वापस आने पर उसे कांट्रेक्टर ने साथी मयंक उमराव का पास लेकर अंदर जाने की सलाह दी। जिस पर आसिफ राजी हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही नाजिम की तलाश की जा रही है।