Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कफ सीरप प्रकरण में कानपुर मंडल से हटाए गए सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षक

    By Amit Yadav Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 12:32 PM (IST)

    Cough Syrup Matter in Kanpur: दवा कारोबारियों के यहां छापेमारी में कोडीन सीरप के अवैध भंडारण और बिक्री का पता लगने के बाद कार्रवाई की है। एफएसडीए आयुक्त के अनुसार कानपुर में मंगलवार को मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स, मेसर्स मेडिसिना हेल्थ केयर, मेसर्स मोसाइको एजेंसीज और मेसर्स वेदांस फार्मास्युटिकल्स के गोदाम पर छापेमारी की थी।

    Hero Image

    कोडीन सीरप के अवैध भंडारण और बिक्री 

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की आयुक्त रोशन जैकब ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कानपुर मंडल के सहायक आयुक्त औषधि दिनेश कुमार तिवारी और कानपुर नगर की औषधि निरीक्षक रेखा सचान को हटा दिया है। दोनों अधिकारियों को कानपुर नगर में 11 नवंबर को हुई छापेमारी की कार्रवाई पूरी करने के बाद 17 नवंबर को मुख्यालय पर योगदान के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुक्त रोशन जैकब ने कानपुर में मंगलवार को दवा कारोबारियों के यहां छापेमारी में कोडीन सीरप के अवैध भंडारण और बिक्री का पता लगने के बाद कार्रवाई की है। एफएसडीए आयुक्त के अनुसार कानपुर में मंगलवार को मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स, मेसर्स मेडिसिना हेल्थ केयर, मेसर्स मोसाइको एजेंसीज और मेसर्स वेदांस फार्मास्युटिकल्स के गोदाम पर छापेमारी की थी।

    अग्रवाल ब्रदर्स के गोदाम से कोडीन युक्त सीरप और नारकोटिक्स श्रेणी की दवा भारी मात्रा में बरामद हुई थी। एक्सपायर दवाएं भी यहां एक साथ रखी हुई थी। मालिक व दवाओं से संबंधित अभिलेख भी वहां नहीं मिले थे। कम्प्यूटर को भी वहां से हटा दिया गया था। मेसर्स मेडिसिना हेल्थ केयर, मेसर्स मोसाइको एजेंसीज भी अग्रवाल ब्रदर्स के साथ कारोबार में शामिल मिली थीं।

    मोसाइको एजेंसीज में पहले भी कोडीन युक्त कफ सीरप खरीदने की सूचना मिली थी। यहां भी मंगलवार को हुए सत्यापन में कई अनियमितताएं मिली थी। चारों दवा फर्मों पर एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर कराई गई है।

    इसके अलावा मेसर्स बालाजी मेडिकल्स, मेसर्स मां दुर्गा मेडिकोज, मेसर्स एएस हेल्थकेयर और मेसर्स आरएस हेल्थ केयर पूर्व में कराई गई एफआइआर में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं जोड़ने का निर्देश दिया गया है।