Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी, जानें किसका है ड्रीम प्रोजेक्ट और कहां बनेगा

    Updated: Mon, 19 May 2025 07:43 PM (IST)

    Fourth International Cricket Stadium in UP स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाने की तैयारी है। स्टेडियम परिसर में एंट्री गेट्स सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट्स ईस्ट व वेस्ट स्टैंड तथा नॉर्थ व साउथ पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता भी होगी। ईस्ट स्टैंड में 14490 तथा वेस्ट स्टैंड में 14490 के दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।

    Hero Image
    गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट मैच कानपुर व लखनऊ साथ ही दो अन्य प्रमुख शहरों में कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच गोरखपुर में ताल नदौर में 50 एकड़ भूमि पर 18 महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर 236.40 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट्स बताया जा रहा है। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियोजन विभाग ने विस्तृत खाका तैयार किया है।

    इसको कार्ययोजना के अनुसार ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपये खर्च कर 50 एकड़ भूमि पर 18 महीनों में पूरा किया जाएगा। आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों अनुरूप होगा निर्माण गोरखपुर में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि पांच एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास होगा।

    स्टेडियम 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त

    यह स्टेडियम 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त होगा। यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल पर बनेगा, यानी यहां इंटरनेशनल क्रिकेटिंग इवेंट्स के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा। स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाने की तैयारी है। स्टेडियम परिसर में एंट्री गेट्स, सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट्स, ईस्ट व वेस्ट स्टैंड तथा नॉर्थ व साउथ पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता भी होगी। ईस्ट स्टैंड में 14,490 तथा वेस्ट स्टैंड में 14,490 के दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। यानी, इन दोनों स्टैंड्स में 28980 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। दोनों स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां दर्शकों के लिए कॉनकोर्स, टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था, सर्विस रूम, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर, वीडियो बोर्ड व मिड विकेट कैमरा प्लैटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा।

    साउथ पवेलियन में प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम का होगा निर्माण नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटिंग वाली गैलरी व 382 सीटिंग वाली मीडिया व ब्रॉडकास्टर्स गैलरी का निर्माण होगा। ग्राउंड फ्लोर पर मीडिया एंट्रेंस लॉबी, ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम, इक्विप्मेंट्स स्टोर रूम, किचन, स्टोर, सर्विसेस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा। पहले फ्लोर पर स्टेडियम सिक्योरिटी ऑफिसेस का निर्माण होगा जिसमें पुलिस, ब्रॉडकास्टिंग स्पॉन्सर रूम, मीडिया लाउंज व सर्विस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा।

    दूसरे फ्लोर पर रिटन प्रेस ट्रिब्यून, टीवी व रेडियो कॉमेंटेटर बॉक्स तथा मीडिया डाइनिंग एरिया का निर्माण होगा। स्टेडियम की छत पर मेन कैमरा प्लैटफॉर्म का भी निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार, साउथ पवेलियन में प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम व प्लेयर्स-मैच ऑफिशियल्स एरिया बनेगा। यहां पर भी वीआईपी और वीवीआईपी गैलरी का निर्माण होगा जिसकी क्षमता 1708 की होगी। यहां ग्राउंड फ्लोर पर प्लेयर्स लाउंज, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, प्लेयर व मैच ऑफिशियल चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम), डोपिंग कंट्रोल रूम, फर्स्ट एड रूम, वीवीआईपी एंट्रेंस लॉबी तथा मेन स्टेडियम किचन समेत विभिन्न सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा। 

    बेहतरीन कनेक्टिविटी

    स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी की दूरी पर होगा। उत्तम कनेक्टिविटी के लिए इसे संपर्क मार्ग से गोखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से जोड़ने की तैयारी है। आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार इस दो मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें सात मुख्य पिच व चार प्रैक्टिस पिच होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner