Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cricketer Akash Deep : इंग्लैंड दौरे के बाद अयोध्या पहुंचे क्रिकेटर आकाश दीप ने किया रामलला का दर्शन

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:21 PM (IST)

    Cricketer Akash Deep in Ayodhya आकाश दीप ने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या में राम लला का दर्शन किया। उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी बजरंग बली का आशीर्वाद भी लिया। ‍उन्होंने अपनी फोटो को भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। बिहार के बिहार के देहरी सासाराम के रहने वाले आकाशदीप का वाराणसी भी जाने का कार्यक्रम है।

    Hero Image
    अयोध्या पहुंचे क्रिकेटर आकाश दीप ने किया रामलला का दर्शन

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : इंग्लैंड में भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी में 2-2 की बराबरी कराने में अहम भूमिका अदा करने वाले मध्यम गति के तेज गेंदबाज आकाशदीप इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। गोरखपुर में कार्यक्रम के बाद रक्षाबंधन पर अपनी बहन के पास लखनऊ में रहने के बाद रविवार को आकाश दीप अपने परिवार के साथ राम नगरी अयोध्या में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश दीप ने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या में राम लला का दर्शन किया। उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी बजरंग बली का आशीर्वाद भी लिया। ‍उन्होंने अपनी फोटो को भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। बिहार के बिहार के देहरी, सासाराम के रहने वाले आकाशदीप का वाराणसी भी जाने का कार्यक्रम है।

    लखनऊ में बहन से बंधवाई राखी और खरीदी फॉर्च्यूनर कार

    क्रिकेटर आकाश दीप ने इससे पहले रक्षा बंधन पर्व पर अपनी कैंसर पीड़ित बहन अखंड ज्योति सिंह से लखनऊ में राखी बंधवाई। इंग्लैंड में एक मैच में दस विकेट लेने के बाद उन्होंने प्रदर्शन को अपनी बहन को समर्पित किया था। आज उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है। जब हम गए थे तब सिचुएशन कुछ और थी जब हम वापस आए हैं तो बहन की तबियत काफी अच्छी लग रही है, ये सुधार देखकर मैं काफी खुश हूं।

    उन्होंने कहा कि बहन अब काफी अच्छी है, अच्छा ट्रीटमेंट चल रहा है तो मैं काफी खुश हूं। अपनी बहन के साथ एक बड़ी गाड़ी लेने पर आकाश दीप ने कहा कि मेरी बहनों ने प्लान किया कि तुम्हें एक गाड़ी लेनी है। उन्होंने कहा गाड़ी यहीं रहेगी। दो दिन लखनऊ में रहे आकाश दीप ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन के कहने पर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी खरीदी। गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर कार के साथ अपनी और अपने परिवार की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा है, "सपना पूरा हो गया। चाबियां मिल गईं। उन लोगों के साथ जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।’

    गोरखपुर में किया गोरखनाथ मंदिर में दर्शन

    आकाशदीप गुरुवार को गोरखपुर भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार के साथ दाउदपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। युवा आकाशदीप और मुकेश कुमार ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए। गुरु गोरखनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया और गौशाला में गायों को चारा खिलाया। उनका कहना था कि यहां आकर बहुत शांति मिली। आकाशदीप ने हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी। मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं।