Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivah Muhurat 2025: नवंबर से लेकर जुलाई 2026 तक... कब-कब है शादी के लिए शुभ मुहूर्त? मांगलिक कार्य भी शुरू

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 02:41 PM (IST)

    देवोत्थानी एकादशी और तुलसी विवाह के साथ शुभ कार्य शुरू हो गए। भक्तों ने व्रत रखकर भगवान विष्णु, लक्ष्मी और तुलसी की पूजा की। शास्त्रीनगर के श्री दुर्गा मंदिर में तुलसी का शालिग्राम के साथ विवाह हुआ। आचार्य एसएस नागपाल के अनुसार, 21 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे और दिसंबर तक चलेंगे, जिसके बाद नए साल में भी कई शुभ तिथियाँ हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। शनिवार को देवोत्थानी एकादशी और तुलसी विवाह के साथ ही शुभ कार्य शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और तुलसी की पूजा अर्चना की। घरोें के साथ मंदिरों में भी पूजन किया गया। शास्त्रीनगर के श्री दुर्गा मंदिर मंदिर में भजनों के बीच तुलसी का शालिग्राम के साथ विवाह हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि दो नवंबर को सुबह 7:31 बजे तक एकादशी व्रत का मान रहेगा। देवोत्थानी एकादशी के साथ ही आठ जून से बंद चल रहे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। तुला संक्रांति दोष और चंद्र बल दोष के चलते शुभ विवाह मुहूर्त 21 नवंबर से शुरू होंगे। छह दिसंबर तक शादियां होंगी।

    इस साल शादियों के शुभ मुहूर्त

    नवंबर - 21, 22, 23, 24 ,25, 26 व 30।
    दिसंबर - 1, 4, 5 व 6।

    नए साल में शादियों के मुहूर्त

    फरवरी- 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20 व 21।
    मार्च - 7, 8, 9 ,11 व 12।

    अप्रैल -15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 27, 28 व 29।
    मई -1,3 , 5 ,6, 7, 8 , 13 व 14।

    जून -21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 व 29।
    जुलाई -1, 6, 7, 11 व 12।

    नवंबर -21, 24, 25 व 26।
    दिसंबर -2, 3 , 4, 5 व 6।