UP News: जिला पंचायतें भूजल स्तर सुधारने की दिशा में काम करें, मंत्री ओपी राजभर ने दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिला पंचायतों को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण वर्षा जल संचयन और भूजल स्तर सुधारने पर जोर दिया। राजभर ने कहा कि जिला पंचायतें ग्राम पंचायतों को नाला-नाली निर्माण और अपशिष्ट प्रबंधन में सहयोग करें ताकि जनता का विश्वास बना रहे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला पंचायतों की कार्ययोजना में अमृत सरोवरों का निर्माण तथा रेन वाटर हारर्वेस्टिंग को शामिल किया जाए।अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए तालाबों को चिन्हित करें। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भूजल स्तर नीचे जा रहा है। भूजल स्तर को सुधारने की दिशा में काम शुरू करें।
गुरुवार को पंचायती राज निदेशालय के लोहिया भवन में वर्षा जल संचयन, पेयजल व स्वच्छता पर आयोजित अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल व भूगर्भ जल पर कार्य किया जाना बहुत जरूरी है।
जल जीवन मिशन द्वारा पेयजल का काम किया जा रहा है। इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत नहीं है। धनराशि को अन्य जरूरी कामों में खर्च किए जाएं। ग्राम पंचायतों के पास सीमित बजट होता है। उचित होगा कि जिला पंचायतें अब ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से संबंधित नाला-नाली का निर्माण, रिसोर्स रिकवरी सेंटर का निर्माण, अपशिष्ट स्थिरीकरण संयंत्र आदि को कार्ययोजना में प्राथमिकता के आधार पर शामिल करें।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस का विश्वास जिला पंचातों के कार्यों के प्रति बने इस सोच के साथ काम करें। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार, निदेशक पंचायतीराज अमित कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।