ईडी ने जब्त की लाल जुगल किशोर की 300 करोड़ की संपत्तियां, रोहतास समूह पर धोखाधड़ी का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोहतास समूह और सहयोगियों के खिलाफ निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की है। रोहतास समूह ने निवेशकों के पैसे से खरीदी संपत्तियाँ सहयोगी कंपनियों को हस्तांतरित कीं। लाल जुगल किशोर लिमिटेड ने लखनऊ में 300 करोड़ रुपये से अधिक की पांच जमीनें खरीदीं, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि संपत्तियाँ कम कीमत पर बेची गईं।
-1761773238406.webp)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों से ठगी के बड़े मामले में रोहतास समूह व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की है। रोहतास समूह ने निवेशकों की रकम से खरीदी गईं कई संपत्तियों को अपनी सहयोगी कंपनियों को ट्रांसफर कर उन्हें अन्य कंपनियों को बेच दिया था।
सूत्रों का कहना है कि ऐसे ही रोहतास समूह से लाल जुगल किशोर लिमिटेड कंपनी ने लखनऊ में सुलतानपुर रोड, बाराबंकी रोड व सीतापुर रोड स्थित पांच बेशकीमती जमीनें खरीद ली थीं, जिनकी वर्तमान कीमती 300 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। ईडी ने पांचों संपत्तियों को जब्त कर लिया है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि रोहतास समूह ने यह संपत्तियां काफी कम कीमत पर बेच दी थीं। एक जमीन पर अधूरे फ्लैट बने हुए हैं। रोहतास समूह ने निवेशकों से जुटाई रकम से खरीदी गईं इन जमीनों पर आवासीय परियोजनाएं शुरू करने का दावा किया था।
बाद में इन्हें अपनी सहयोगी कंपनियों को ट्रांसफर कर दिया गया। फिर सहयोगी संपत्तियों के माध्यम से इन संपत्तियों की डील लाला जुगल किशोर लिमिटेड के संचालक अर्पित रस्तोगी से की गई।
रोहतास ग्रुप के संचालकों के उनके विरुद्ध वर्ष 2019 में गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई होने से पहले इन संपत्तियों को केवल 18 से 20 करोड़ रुपये में बेच दिया था। हालांकि अभी इस बात की और गहनता से जांच की जा रही है कि संपत्तियां बेचने में और कितनी रकम का लेनदेन हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।