Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ एयरपोर्ट पर टेकऑफ से ठीक पहले इंडिगो के विमान में आई खराबी, रनवे से वापस लौटी फ्लाइट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:50 PM (IST)

    Lucknow International Airport | लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ से पहले खराबी आ गई। पायलट ने रनवे पर थ्रस्ट न होने की सूचना दी और विमान को लौटाया गया। 180 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और बाद में दूसरे विमानों से भेजा गया। जांच के बाद विमान को निरस्त कर दिया गया।

    Hero Image
    रनवे पहुंचकर वापस लौटा दिल्ली जा रहा विमान।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे विमान के टेकआफ करने से ठीक पहले उसके इंजन में अचानक गड़बड़ी आने से 180 यात्रियों की जान को खतरे में पड़ गई।

    पायलट ने 100 किलोमीटर की गति से रनवे पर दौड़ रहे विमान में थ्रस्ट न होने की सूचना एटीसी को दी, जिसके बाद विमान को वापस पार्किंग-वे में लाया गया और फिर यात्रियों को दूसरे विमानों में शिफ्ट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-2111 लखनऊ से सुबह 11:10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरता है। सभी 180 यात्री अपनी बोर्डिंग कराकर विमान में सवार हुए थे। विमान पार्किंग-वे से निकलकर रनवे पर पहुंच चुका था।

    करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से विमान जब रनवे पर दौड़ रहा था तब ही पायलट को लगा कि इसके इंजन को थ्रस्ट नहीं मिल रहा है। थ्रस्ट वह बल है, जो विमान का इंजन उत्पन्न करता है। यह बल विमान को आगे धकेलता है, जिससे वह हवा में गति पकड़ते हुए उड़ान भर पाता है।

    इस गड़बड़ी से टेकआफ के बाद इंजन हवा में बंद हो सकता है। पायलट ने खतरे को भांपते हुए एटीसी को थ्रस्ट न मिलने का संदेश भेजा और उड़ान भरने से मना कर दिया। विमान को वापस रनवे से पार्किंग-वे पर लाया गया तो यात्री भयभीत हो उठे।

    हालांकि क्रू सदस्यों ने यात्रियों को समझाया। वापस लौटने पर इंजीनियरों ने विमान की गड़बड़ी की जांच की। हालांकि जब गड़बड़ी का पता नहीं चला तो विमान को निरस्त कर दिया गया। सभी यात्रियों को दूसरे विमानों से भेजा गया।