Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:33 AM (IST)
लखनऊ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने 85 लीटर अवैध शराब बरामद की और 50 किलो लहन नष्ट किया। हुसैनगंज में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ जहां एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। टीम ने लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर भी जांच की।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आबकारी विभाग ने शहर के विभिन्न इलाकों में शराब के अवैध निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुल सात मुकदमे दर्ज कराए गए। छापेमारी में टीम ने 85 लीटर अवैध शराब बरामद की और 50 किलो लहन को भी नष्ट कराया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने हुसैनगंज निवासी एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान गाजीपुर, इंदिरानगर, मदेयगंज, हसनगंज, आलमबाग, हुसैनगंज, पारा, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णा नगर, काकोरी, दुबग्गा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई।
बरामदगी के आधार पर कुल सात मुकदमे दर्ज कराए गए। एक अन्य कार्रवाई में मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रांडेड बोतल में निम्न ब्रांड की शराब भर कर उसको बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
इस पर सेक्टर सात के आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत और सेक्टर आठ के आबकारी निरीक्षक ने टीम के साथ हुसैनगंज के छितवा पुर पजावा के एक मकान में दबिश दी। मौके से पुलिस ने एक आरोपित राम पाल को गिरफ्तार किया।
उसके पास से कई ब्रांड की खाली बोतल, नकली ढक्कन, क्यूआर कोड और तीन लीटर अवैध शराब भी मिली है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अवैध शराब पर नकेल कसने के इरादे से टीम ने लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर अभियान चलाकर वाहनों और शहर के विभिन्न ढाबों पर भी जांच अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें- Gonda News: नकाबपोश बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के घर किया हमला, नकदी समेत आभूषण की लूटपाट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।