Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने लड़कियों की फर्जी आई बना किए अश्लील पोस्ट… पुलिस ने पकड़ा, बदला लेने के लिए की थी हरकत

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    लखनऊ के निगोहां क्षेत्र में एक छात्रा ने नाली विवाद का बदला लेने के लिए पड़ोसी की बेटी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट किए। उसने करीब दर्जनभर अन्य लड़कियों की भी जाली आईडी बनाई और अश्लील मैसेज भेजे। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर नाबालिग छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में पता चला कि छात्रा ने एक लड़की की शादी भी तुड़वा दी थी।

    Hero Image
    छात्रा ने लड़कियों की फर्जी आई बना किए अश्लील पोस्ट, गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के पिता का पड़ोसी परचून दुकानदार से नाली का पानी निकलने को लेकर करीब चार महीने पहले विवाद हो गया था। 

    इसका बदला लेने के लिए 17 वर्षीय छात्रा ने पड़ोसी की बेटी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट किए। इसके बाद करीब दर्जनभर अन्य लड़कियों की भी जाली आईडी बनाई। पीड़ितों की शिकायत पर निगोहां पुलिस ने नाबालिग छात्रा को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, निगोहां निवासी 11वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा ने नाली विवाद का बदला लेने के लिए गंगागंज निवासी अपनी बुआ के बेटे से एक मोबाइल फोन लिया था। फोन में पहले से किसी दूसरे की ईमेल आईडी लगी हुई थी। 

    इसके बाद नाबालिग छात्रा ने पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी बेटी की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो और वीडियो शेयर कर अश्लील कमेंट किए। कुछ समय बाद अभद्र और धमकी भरे मैसेज लोगों को भेजकर उसे बदनाम करने लगी। 

    पीड़ित पड़ोसी ने निगोहां पुलिस से मामले की शिकायत की। दो महीने बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किशोरी के हौसले बुलंद हो गए। किशोरी ने गांव की करीब 12 लड़कियों की इंस्टाग्राम, फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और लड़कियों की फोटो लगाकर अश्लील मैसेज और अपहरण जैसी धमकी भरे मैसेज करने लगी। 

    घटना की जानकारी जब लड़कियों के घरवालों को हुई तो उन्होंने एसीपी रजनीश वर्मा से मामले की शिकायत दर्ज कराई। एसीपी के आदेश पर निगोहां पुलिस और सर्विलांस टीम ने छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने निगोहां निवासी किशोरी को पकड़ा। 

    पूछताछ में उसने जाली आईडी बनाने की बात स्वीकार की है। फोन से कई जाली आईडी भी पुलिस को मिली हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक किसान की बेटी का विवाह तय था। 

    छात्रा द्वारा उसकी भी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो लगाकर अश्लील मैसेज किए गए, जिससे उसकी शादी टूट गई। घटना का राजफाश करने पर पीड़ित महिलाओं ने निगोहां एसओ और मोहनलालगंज एसीपी को सम्मानित किया है।