Fire in Hospital: आग लगने के बाद लखनऊ के रेलवे इंडोर अस्पताल में आरपीएफ तैनात, जांच करेगी फोरेंसिक टीम
Fire in Railway Indoor Hospital in Lucknow: आग के कारण इंटरनेट लाइन नष्ट हो गई है। डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट डाटा से कंप्यूटर सिस्टम को जोड़कर काम कर रहे हैं।

आग अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में लगी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंडोर अस्पताल, चारबाग में सोमवार सुबह आग लगने के बाद स्थिति अब सामान्य है। आग लगने के कारणों की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आग लगने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। आग लगने के कारणों की जांच फोरेंसिक टीम करेगी।
आग लगने के कारण कंट्रोल रूम स्वाहा हो गया। दमकल के सात वाहनों ने आग पर काबू पाया। यहां लगी आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आग के कारणों का पता लगाएगी और रेलवे ने भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। मंडलीय इंडोर अस्पताल के भूतल पर प्रशासनिक भवन के ठीक बगल में सीसीटीवी कंट्रोल रूम है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी इसी कंट्रोल रूम से होती है।
साथ ही अस्पताल में पर्चा बनवाने, डाक्टरों के पास दवा लिखने , दवा वितरण प्रक्रिया की आनलाइन व्यवस्था के लिए नेट कनेक्शन भी इसी कंट्रोल रूम से प्रदान किए जाते हैं। कंट्रोल रूम को सील कर दिया गया है। आग के कारण इंटरनेट लाइन नष्ट हो गई है। डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट डाटा से कंप्यूटर सिस्टम को जोड़कर काम कर रहे हैं।
एक कर्मचारी ने सोमवार सुबह करीब पांच बजे कंट्रोल रूम से आग निकलते हुए देखा। कर्मचारी ने इसकी सूचना डॉक्टर शशांक को दी। डॉक्टर शशांक ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना के बारे में बताया। कंट्रोल रूम का दरवाजा बाहर से बंद था। आग की लपटें बाहर तक आने लगी, इससे अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के उत्तर रेलवे अस्पताल में लगी आग, पूरा परिसर धुंए से भरा; CCU से 22 मरीज सुरक्षित निकाले गए
सूचना के 10 मिनट के भीतर आलमबाग फायर स्टेशन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच दमकल कर्मियों ने व्हील चेयर से क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती मरीजों को सुरक्षित निकालकर उनको दूसरे वार्ड में भेजने में मदद की।
इतने बड़े अस्पताल में केवल दो व्हील चेयर
इतने बड़े अस्पताल में केवल दो व्हील चेयर होने कारण मरीजों को शिफ्ट करने में दमकल कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को पैदल ही क्रिटिकल केयर वार्ड से चिल्ड्रेन वार्ड तक करीब 400 मीटर लेकर जाना पड़ा। प्रथम दृष्टया सिग्नल व टेलीकाम अनुभाग की लापरवाही सामने आ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।