Fraud With Consumers : स्मार्ट बिजली मीटर के नाम पर वसूल रहे पैसे, नहीं लगा रहे आर्मर्ड केबल
Fraud With Consumers Cheating for Installing Smart Meters लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन से लेकर मध्यांचल की एमडी बैठती है उसके बाद स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड सर्विस केबल नहीं दिए जा रहे हैं और वसूली उल्टे हो रही है। पैसे न देने पर उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन से लेकर मध्यांचल की एमडी बैठती है, उसके बाद स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड सर्विस केबल नहीं दिए जा रहे हैं। वसूली उल्टे हो रही है। पैसे न देने पर उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। यहीं नहीं तमाम दावों के बाद भी आर्मर्ड केबल तक नहीं लगाए जा रहे हैं।
उपभोक्ता विरोध करते हैं तो कहते हैं कि बाजार से ले आओ, लगा देंगे। इस संबंध में राजभवन खंड के अधिशासी अभियंता अनुभव को जब बताया गया तो उन्होंने तुरंत स्मार्ट मीटर एजेंसी के इंचार्ज कुश को पुरी बात बताई लेकिन कुश ने रविवार होने के कारण कल दिखवाने को कहा। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्यांचल के अन्य जिलों की स्थिति क्या होगी? सवाल खड़ा होता है आखिर 13.72 हजार उपभोक्ताओं के आर्मर्ड केबल कहां जा रहा है।
उपभोक्ताओं के साथ छल के दो उदाहरण
केस एक
स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी के कर्मचारी उपभोक्ताओं से जबरन पैसा मांग रहे हैं। अर्जुनगंज के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले उपभोक्ता लाल जी के यहां शनिवार दोपहर कर्मियों ने सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर बदला। इसके एवज में खर्चा मांगा, उपभोक्ता ने आपत्ति जताई तो कर्मी पीछे पड़ गए और अंत में सौ रुपये लेकर गए। यही नहीं स्मार्ट मीटर के साथ जो मुफ्त आर्मर्ड केबल सर्विस केबल के रूप में लगाना है, उसे भी नहीं लगाया। इनका खाता संख्या 2969822000 है। राम कुमार नाम के उपभोक्ता ने बताया कि शीतला माता मंदिर के पास सभी ने पैसे दिए हैं और पुराना केबल ही लगाया है।
केस दो
सुलतानपुर रोड के सरसवां में उपभोक्ता अमरीश कुमार ने बताया कि पैसे तो नहीं लिए लेकिन सर्विस केबल वहीं पुराना लगाकर चले गए। पिता स्व. राम गोपाल के नाम से बिजली कनेक्शन है और खाता संख्या 893821111 है। इसी तरह उपभोक्ता राजेश के परिसर में भी आर्मर्ड केबल नहीं लगाया, उनका खाता संख्या 1622798791 है। उधर मनोज ने बताया कि सरसवां में ही फूला देवी के नाम पर कनेक्शन है, खाता संख्या 1507318351 है। इनके यहां भी आर्मर्ड केबल नहीं लगाया।
क्या है आर्मर्ड केबल
आर्मर्ड केबल एक प्रकार की विद्युत केबल है। इसमें एक अतिरिक्त सुरक्षात्मक परत होती है, आमतौर पर स्टील के तारों या टेप से बनी है। इसमें छेड़छाड़ व कटिया लगाना संभव नहीं है। इसलिए इसे लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।