Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ के 88 गांवों में पानी की आपूर्ति के लिए भूगर्भ जल अपर्याप्त, कोर्ट ने कहा- समस्या का निकालें समाधान

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 08:12 AM (IST)

    इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में सुनवाई के दौरान जल निगम के एमडी ने बताया कि लखनऊ के 88 गांवों में पीने के पानी के लिए भूगर्भ जल कम है। कोर्ट ने जल निगम, सिंचाई विभाग और केंद्रीय जल आयोग को मिलकर समाधान निकालने का आदेश दिया। अगली सुनवाई 2026 में होगी। यह जनहित याचिका लखनऊ में पीने के पानी की समस्या को लेकर दायर की गई है।

    Hero Image

    जल निगम ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

    विधि संवाददाता, जागरण, लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जल निगम के एमडी रमाकांत पांडेय ने कोर्ट को बताया कि लखनऊ के 88 गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए उपलब्ध भूगर्भ जल अपर्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर न्यायालय ने आदेश दिया कि जल निगम, सिंचाई विभाग और केंद्रीय जल आयोग साथ बैठकर इस समस्या का समाधान निकालें। मामले की अगली सुनवाई पांच जनवरी 2026 को होगी।

    यह आदेश न्यायमूर्ति राजन राय व न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ ने उत्कर्ष सेवा संस्थान की ओर से दाखिल वर्ष 2016 की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पारित किया। याची के अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने बताया कि लखनऊ के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या पर वर्तमान याचिका दाखिल की गई है।