Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Group Captain Shubhanshu Shukla: पत्नी और पुत्र के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले शुभांशु शुक्ला

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:13 PM (IST)

    Group Captain Shubhanshu Shukla Met CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी पत्नी कामना मिश्रा और पुत्र सिड भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवसर पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को मिशन को सफल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने शुभांशु शुक्ला के मिशन अंतरिक्ष अभियान को स्वर्णिम काल बताया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : देश के नए सितारे एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे। सिटी मांटेसरी स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद राज्य अतिथि शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ प्रवास में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला परिवार के साथ नैमिषारण्य स्टेट गेस्ट हाउस में रुकेंगे। सीएमएस में कार्यक्रम के बाद स्टेट गेस्ट हाउस से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करने उनके सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग गए।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी पत्नी कामना मिश्रा और पुत्र किआंश भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवसर पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को मिशन को सफल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने शुभांशु शुक्ला के मिशन अंतरिक्ष अभियान को स्वर्णिम काल बताया।

    मोमेंटम हमारी स्पेस जर्नी को आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगा

    मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जिस तरह का उत्साह और एक्साइटमेंट मुझे देखने को मिला है, उससे मैं सच में बहुत कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर वापस आया हूं, और यह बहुत अच्छा लगा। यहां आकर जिस तरह का एक्साइटमेंट देखने को मिला और जिस तरह का प्यार व सपोर्ट लोग दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। मुझे गर्व है कि मेरे एक मिशन के जरिए इतना उत्साह क्रिएट हो पाया है। इस बात से मैं और भी प्रोत्साहित हूँ कि जो मोमेंटम हमने बनाया है, वह हमारी स्पेस जर्नी को और आगे बढ़ाने में और जहां हम पहुंचना चाहते हैं वहां तक पहुंचने में निश्चित ही बहुत मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla: पर्याप्त लगेज साथ में लाए हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, लखनऊ में रहेगा तीन दिन का प्रवास

    सीएम आफिस के आफीशियल एक्स हैंडल पर लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में सरकारी आवास पर ऐतिहासिक Axiom4 मिशन के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत, अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने शिष्टाचार भेंट की।

    यह भी पढ़ें- ‘मिशन अंतरिक्ष का यह स्वर्णिम काल…’ लखनऊ पहुंचने पर शुभांशु शुक्ला ने स्पेस को लेकर बताई बड़ी बातें