Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Fraud: छह बोगस कंपनियों पर मुकदमा, 71.72 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:17 PM (IST)

    GST Fraud in Lucknow उपायुक्त भूपेंद्र सिंह के मुताबिक पटेल इंटरप्राइजेज अरौलिया रोड शहडोल मध्य प्रदेश के नाम से पंजीकृत है। इसकी मालकिन स्वाती पटेल हैं। उन्होंने अपना 282776762 रुपये का कारोबार दिखाया। जिस पर 110095659 रुपये टैक्स चोरी की। राज्यकर विभाग के चार उपायुक्त व सहायक आयुक्त ने तहरीर दी है।

    Hero Image
    छह बोगस कंपनियों पर मुकदमा, 71.72 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: गुडंबा थाने में छह बोगस कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि फर्जी कंपनी बनाकर कारोबारियों ने 3,36 ,46,85,896 रुपये का कारोबार कर मोटी कमाई की। कंपनियों ने 71,72,93,238 रुपये की टैक्स चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में राज्यकर विभाग के चार उपायुक्त व सहायक आयुक्त ने तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यकर अधिकारियों ने बोगस कंपनियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिन में की गई जांच में छह बोगस कंपनियों के बारे में जानकारी हुई। इन कंपनियों ने आन लाइन पंजीकरण कराकर 3.36 अरब का कारोबार दिखाया और 71.72 करोड़ की टैक्स चोरी की।

    राज्यकर उपायुक्त अमरदीप वर्मा के मुताबिक एमएस श्रीकांत इंटरप्राइजेज ने आन लाइन पंजीकरण कराया। कंपनी के मालिक श्रीकांत तानजी अधव ने अंबेडकरगढ़ निर्माण संस्था सिद्धार्थ कालोनी चेंबुर का पता दर्ज कराया। कंपनी हकीकत में कहीं संचालित होना नहीं पाया गया। कंपनी ने 47,07,91,960 रुपये का कारोबार दिखाते हुए 9,27,14,425 रुपये टैक्स चोरी की।

    इसी तरह सागर सोसायटी कानपुर रोड के पते पर पंजीकृत कंपनी एवन इंटरप्राइजेज के मालिक भावेश इंदुभाई त्रिवेदी ने 74,24,94,695 रुपये का कारोबार दिखाते हुए 15,21,99,958 रुपये की टैक्स चोरी की। जबकि कंपनी अस्तित्व में ही नहीं है। वहीं, सहायक आयुक्त गौरव सिंह राजपूत के मुताबिक एसएम इंटरप्राइजेज पालघर महाराष्ट्र के पते पर पंजीकृत हुआ।

    कंपनी के मालिक मंगेश काशीनाथ शिंदे हैं। उन्होंने राज्यकर विभाग में दाखिल किये गये दस्तावेज में 42,16,73,031 रुपये का कारोबार दिखाया। जिस पर 8,02,34,118 टैक्स चोरी की। उधर उपायुक्त भूपेंद्र सिंह के मुताबिक पटेल इंटरप्राइजेज अरौलिया रोड शहडोल मध्य प्रदेश के नाम से पंजीकृत है। इसकी मालकिन स्वाती पटेल हैं। उन्होंने अपना 28,27,76,762 रुपये का कारोबार दिखाया। जिस पर 11,00,95,659 रुपये टैक्स चोरी की।

    उपायुक्त सुबाष चंद्र यादव ने बताया कि गुजरात के दाहोद के पते पर कृष्णा इंटरप्राइजेज का पंजीकरण है। कंपनी के मालिक किशोरी प्रवीन भाई बाबु भाई ने 59,34,84,000 रुपये का कारोबार किया। इस कारोबार पर उन्होंने 10,98,16,000 रुपये टैक्स चोरी की है। इसी तरह एसएम इंटरप्राइजेज कल्याणपुर गुडंबा के पते पर पंजीकरण है। कंपनी के मालिक आनंद मनोहर उम्बार्जे ने अपना कारोबार 85,34,65,448 रुपये दिखाया। इस पर 17,22,33,078 रुपये टैक्स चोरी किया।

    comedy show banner
    comedy show banner