लखनऊ में हरियाणवी अभिनेत्री ने किया आत्मदाह का प्रयास, दस्ते ने बचाई जान
लखनऊ में एक हरियाणवी अभिनेत्री ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसे पुलिस ने बचाया। अभिनेत्री का आरोप है कि फिल्म निर्माता उत्तर कुमार के खिलाफ दर्ज मामले में गाजियाबाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और फाइनल रिपोर्ट लगा दी। अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। हरियाणवी फिल्म अभिनेत्री और गायिका ने शनिवार को लामार्ट कालेज के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। आत्मदाह निरोधी दस्ते ने उन्हें बचा लिया।
आरोप है कि फिल्म निर्माता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गाजियाबाद के शालीमार थाने की पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसीपी ने बताया कि पीड़िता भावना रानी हापुड़ के पिलखुवा इलाके की रहने वाली है। जांच में पता चला है कि भावना रानी अपनी बड़ी बहन और चार साल के बेटे के साथ शनिवार को लखनऊ आई थी। लामार्ट चौराहे के पास उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन आत्मदाह निरोधी दस्ते में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और गौतमपल्ली थाने ले आईं।
भावना रानी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणवी और देहाती फिल्मों में अभिनेत्री और गायिका हैं। उसका फिल्म निर्माता उत्तर कुमार से विवाद चल रहा है, जिसके खिलाफ उसने गाजियाबाद के शालीमार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और उत्तर कुमार धमकी दे रहा है। एसीपी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी गई है और वे लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
शालीमार थाने की पुलिस ने बताया कि भावना रानी और उत्तर कुमार के बीच फिल्म को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भावना ने मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में आरोप सही नहीं पाए जाने पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। पीड़िता को आश्वासन दिया गया है कि मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी।
इंस्टाग्राम पर तीन दिन पहले सीएम से मांगी थी मदद: पुलिस ने बताया कि भावना रानी ने बताया कि तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर
सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी थी। उसने कहा था कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह जान दे देगी। इसके बाद वह बहन और बेटे के साथ गौतमपल्ली पहुंच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।