Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:34 AM (IST)

    UP Weather News पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उमस है। 27 से 30 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 26 से 31 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। चंदौली वाराणसी गाजीपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    UP Weather News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather News: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी के अपडेट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 से 30 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26-31 जुलाई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

    बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

    मौसम विभाग का अनुामान है कि चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं। इसके अलावा 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

    आज यहां बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। 

    उमस ने किया बेहाल, दिनभर बहता रहा पसीना

    आगरा। उमस ने शहरवासियों को शनिवार को जमकर परेशान किया। दिनभर पसीना बहता रहा। इससे शहरवासियों के साथ ही पशु-पक्षी भी व्याकुल नजर आए। कूलर व पंखे हांफते नजर आए। दिन में कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए। अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और यह सामान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग ने रविवार को बादल छाए रहने के आसार जताए हैं। शहर में शुक्रवार रात वर्षा हुई थी। हवा के साथ वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया था।

    अच्छी बरसात होने की संभावनाएं

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश में बना अवदाब पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके 27 जुलाई तक कमजोर होकर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। इसे प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली यूपी और राजस्थान में बरसेंगे बादल, मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी; जानें अपने शहर का हाल