UP News: सीतापुर में हेपेटाइटिस संक्रमण की गुत्थी सुलझाएगा केजीएमयू, इन गांवाें के लोगों का होगा टीकाकरण
सीतापुर के गांवों में हेपेटाइटिस संक्रमण फैलने का कारण अभी भी अज्ञात है। स्वास्थ्य विभाग अब केजीएमयू की मदद लेने की तैयारी में है। सोनसरी समेत कई गांवों में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है। सोनसरी में अब तक 141 हेपेटाइटिस संक्रमित मरीज मिले हैं।

अमित यादव, लखनऊ। सीतापुर के गांवों में हेपेटाइटिस संक्रमण फैलने का कारण अभी भी पहेली बना हुआ है। केंद्र से लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संचारी रोग विभाग की कई टीमें जांच में लगी हैं, लेकिन संक्रमण कैसे फैला इसका पता नहीं लग पाया है।
अब स्वास्थ्य विभाग लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की मदद लेने की तैयारी में है। वहां के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञों को इससे जोड़ा जाएगा। सीतापुर के सोनसरी व चार अन्य गांवों के हेपेटाइटिस संक्रमित मरीजों में वायरल लोड का पता लगाने के लिए भी केजीएमयू की मदद ली गई थी। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो पाया था।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को दैनिक जागरण ने 'सीतापुर के सोनसरी में मिले 96 हेपेटाइटिस के मरीज' से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद राज्य व केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने सोनसरी पहुंचकर संक्रमण और उसके कारणों का पता लगाने की कोशिश की थी, लेकिन अभी तक पाजिटिव मरीजों की संख्या के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में सीतापुर के सोनसरी, मुसियाना, पसियाना, सरैया, लालपुर के लोगों में हेपेटाइटिस बी व सी से संक्रमित ग्रामीण मिले हैं। इन सभी में संक्रमण की शुरुआत और संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के लिए संचारी रोग विभाग की एक टीम लगातार लोगों की काउंसिलिंग कर रही है।
जो ग्रामीण शहर के बाहर हैं उन्हें परिवारीजनों और ग्राम प्रधानों की मदद से वापस बुलाया जा रहा है। जिससे उनकी जांच की जा सके। साथ ही संक्रमण फैलने के स्रोत का पता लगाने में उनकी मदद ली जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में इलाज कर रहे झोलाछाप पर भी कार्रवाई की जा रही है। पांच झोलाछाप की दुकान बंद कराई गई है। अन्य को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा बाल व दाढ़ी बनाने वालों को भी जागरूक किया जा रहा है।
आशा को भी हेपेटाइटिस मरीजों के लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया है। जिससे संदिग्ध मरीजों की पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोनसरी में अब तक 141 हेपेटाइटिस संक्रमित मरीज मिले हैं।
इनमें से 102 हेपेटाइटिस सी व 39 हेपेटाइटिस बी के मरीज हैं। इसके अलावा शेखूपुर लहरपुर में 35 लोगों की जांच में दो हेपेटाइटिस बी संक्रमित मरीज मिले हैं। तीन अन्य मरीज लखनऊ के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इन सभी में संक्रमंण फैलने के स्रोत लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम गांव में कैंप कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।