Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन 96 दिन से अनुपस्थित, अब कार्रवाई शुरू

    By Sarvesh Tripathi Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 02:10 PM (IST)

    Action On Pointman psoted at Unchahar Railway Station: स्टेशन अधीक्षक ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद अनुपस्थित प्वाइंट मैन के खिलाफ रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। बताया जा रहा है कि विभागीय नियमों के अनुसार, बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाता है।

    Hero Image

    रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, रायबरेली : ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन की अनुपस्थिति को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। संबंधित कर्मचारी 27 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन संचालन व्यवस्था बनाए रखने में अन्य कर्मचारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद अनुपस्थित प्वाइंट मैन के खिलाफ रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। बताया जा रहा है कि विभागीय नियमों के अनुसार, बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाता है।

    ऐसे मामलों में वेतन कटौती से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई संभव है। संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। यदि उसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे विभाग में ट्रेन संचालन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में किसी कर्मचारी की लापरवाही को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

    स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी का कहना है कि 96 दिन से अनुपस्थित प्वाइंटमैन के खिलाफ उच्चाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए संस्तुति रिपोर्ट भेज दी गई है। रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन मुख्य रूप से ट्रेनों को सुरक्षित रूप से सही ट्रैक पर भेजने के लिए ट्रैक स्विच को नियंत्रित करते हैं। इसके साथ ही शंटिंग, कॉशन ऑर्डर देने और मालगाड़ी के हैंड ब्रेक लगाने/हटाने जैसे कार्य भी करते हैं। इसके अलावा, यदि कोई गेटमैन अनुपस्थित हो तो वे कभी-कभी गेटमैन की जिम्मेदारियां भी संभालते हैं।