Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के निवेशकों को दिया जीसीसी क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव, इन्वेस्ट यूपी ने किया प्रचार

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 11:29 AM (IST)

    इन्वेस्ट यूपी ने मुंबई में निवेशकों को जीसीसी क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में बुनियादी ढांचा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला गया। उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान कर रही है। मुंबई के निवेशकों ने इस प्रस्ताव में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में ग्लोबल वैश्विक केंद्र (जीसीसी) की स्थापना के लिए इन्वेस्ट यूपी ने मुंबई के निवेशकों को निवेश का प्रस्ताव दिया है। इन्वेस्ट यूपी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित गोल मेज सम्मेलन में निवेशकों को सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में निवेशकों को छोटे शहरों में जीसीसी केंद्रों की स्थापना के लिए प्रेरित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने निवेशकों को सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय प्रोत्साहन, कुशल मानव संसाधन, बेहतर कनेक्टिविटी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं, आधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रतिस्पर्धी लागत के साथ निवेशकों को निवेश के अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है।

    इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने कहा कि जीसीसी नीति- 2024 का लक्ष्य अनुसंधान एवं विकास संचालित निवेश को आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को निवेश मित्र पोर्टल के जरिए निवेश की पारदर्शी व्यवस्था के उपलब्ध कराई गई है।

    हायर इंडिया के अनुज चोपड़ा व हैवल्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि राज्य में निवेश के अनुकूल बने माहौल ने उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ाई हैं। अपर मुख्य सचिव ने आदित्य बिड़ला समूह, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और हिंदुजा समूह के शीर्ष प्रबंधन के साथ भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।