Param Sundari: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फेमस चाट का लिया स्वाद, बोले- खास है लखनऊ
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे। उन्होंने हजरतगंज में चाट का आनंद लिया। जाह्नवी ने कम तीखी चाट पसंद की जबकि सिद्धार्थ ने टिक्की का स्वाद लिया। दोनों ने लखनऊ के खान-पान और शहर की सकारात्मक ऊर्जा की प्रशंसा की और प्रशंसकों से अपनी फिल्म देखने की अपील की।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रविवार को हजरतगंज में चाट का स्वाद लिया। जाह्नवी ने कम तीखी चाट बनवाई तो सिद्धार्थ ने पपड़ी के साथ टिक्की का जायका लिया। दोनों ने यहां के खान-पान की प्रशंसा की। कहा, यह शहर खास है।
जाह्नवी और सिद्धार्थ की नई फिल्म ''''परम सुंदरी'''' की 29 को अगस्त को रिलीज होगी। दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए शाम को हजरतगंज पहुंचे। जाह्नवी कपूर ने कहा कि लखनऊ आना हमेशा मेरे लिए खास रहता है। जब-जब यहां आई, चाट का विशेष तौर पर स्वाद लिया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म मिशन मजनू की कुछ शूटिंग शहर में हुई थी, तब यहां के कई जगहों पर गया था। यहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। जब दोनों कलाकार चाट खा रहे थे, तभी दुकान पर नन्ही प्रशंसक गिर गई।
मल्होत्रा ने उसे उठाया और दुलारा भी। इसके बाद दोनों कलाकारों ने कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचाई और सभी से अपनी फिल्म देखने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।