Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGMU: केजीएमयू में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया डेढ़ वर्ष से अटकी, काफी काम हो रहा प्रभावित

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    KGMU News कर्मचारियों की कमी को देखते हुए संस्थान ने 17 प्रकार के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी परेशान हैं। उनको कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। कर्मियों की कमी की वजह को कई विभाग दबी जुबान बोलना शुरू कर दिए हैं।

    Hero Image
    केजीएमयू में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया डेढ़ साल से अटकी

    विकास मिश्र, जागरण, लखनऊ: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में गैर-शैक्षणिक एवं नर्सिंग आफिसर की भर्ती प्रक्रिया डेढ़ साल से अटकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की हीलाहवाली के चलते अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की जा सकी है।

    पिछले साल जनवरी में केजीएमयू ने 332 गैर-शैक्षणिक और 1200 पदों पर नर्सिंग आफिसर के विज्ञापन जारी किए थे, जिसके लिए रिकार्ड 60 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय का यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विभागों को खाली पद जल्द भरने के निर्देश दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 प्रकार के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे

    केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। साथ ही 4400 बेड पर गंभीर रोगियों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाता है। ऐसे में इन मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच होती हैं। कर्मचारियों की कमी को देखते हुए संस्थान ने 17 प्रकार के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी परेशान हैं। उनको कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। कर्मियों की कमी की वजह को कई विभाग दबी जुबान बोलना शुरू कर दिए हैं। एक विभागाध्यक्ष ने बताया कि यदि भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए तो काफी हद तक कर्मचारियों की कमी पूरी की जा सकती है।

    वेबसाइट पर कोई अपडेट भी नहीं

    आवेदनकर्ताओं का कहना है कि केजीएमयू में विज्ञापन जारी होने के बाद एसजीपीजीआइ ने एक बार परीक्षा कराने के बाद दूसरी बार करीब 1500 पदों पर विज्ञापन निकाला है। अगले माह परीक्षा प्रस्तावित है। इसके अलावा लोहिया संस्थान ने इसी माह सात सितंबर को नर्सिंग भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई है। सितंबर अंतिम सप्ताह को दूसरे दौर की परीक्षा की तैयारी है और अक्टूबर पहले सप्ताह में परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे और तुरंत तैनाती भी दे दी जाएगी। एक अभ्यर्थी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, परीक्षा की तारीख भी तय नहीं हो रही है और वेबसाइट पर कोई अपडेट भी नहीं है।

    निरीक्षण की वजह से भर्ती प्रक्रिया प्रक्रिया में देरी

    केजीएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर केके सिंह ने बताया कि नैक मूल्यांकन के निरीक्षण की वजह से भर्ती प्रक्रिया प्रक्रिया में देरी हुई। पैरामेडिकल एवं नर्सिंग आफिसर के लिए कुल करीब 60 हजार आवेदन आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन की स्क्रीनिंग में समय लगता है। अब यह आखिरी दौर में है। परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।