Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: विराट कोहली ने ऐसा क्या कर दिया…? इकाना स्टेडियम में फैंस मचाने लगे शोर, बढ़ानी पड़ी सिक्योरिटी

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:41 AM (IST)

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किंग कोहली का जलवा छाया रहा। आईपीएल में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 90% दर्शक विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचे। प्रशंसकों ने 18 नंबर की जर्सी और बेंगलुरु के झंडे से उनका उत्साह बढ़ाया। विराट ने 25 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेली हालांकि आरसीबी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई फिर भी खेल प्रेमियों का जोश अंत तक बना रहा।

    Hero Image
    आईपीएल के मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शको को अपनी जगह पर बैठने के लिए समझाते सुरक्षाकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली की लोकप्रियता सिर चढ़कर बोलती है। यही वजह है कि दूसरे शहरों में भी चेन्नई और बेंगलुरु के प्रशंसक स्थानीय टीम पर भारी पड़ते हैं। 

    शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मुकाबले में स्टेडियम में मौजूदा करीब 40 हजार दर्शकों में 90 प्रतिशत किंग कोहली का समर्थन करने पहुंचे। 18 नंबर की जर्सी पहनकर और हाथों में बेंगलुरु का झंडा लेकर प्रशंसक विराट का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में इकाना स्टेडियम पीली जर्सी और झंडे से पट गया था। स्टेडियम के बाहर भी महेंद्र सिंह धौनी की लोकप्रियता लखनऊ टीम पर भारी पड़ रही थी। 

    स्थानीय प्रशंसक माही की एक झलक पाने को परेशान थे। कुछ इसी तरह विराट कोहली को लेकर भी देखने को मिला। वह सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे थे तो उनके आसपास अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया था। 

    वहीं, विराट ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और 25 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेलकर जश्न मनाने का अवसर दिया। हालांकि, आरसीबी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन खेल प्रेमियों का जोश मैच के आखिरी गेंद तक हाई रहा।

    इस साल इकाना में चौथी बार स्कोर 200 पार

    आईपीएल के मौजूदा सत्र में इकाना स्टेडियम की पिचों पर रनों का अंबार लग रहा है। वर्तमान सीजन में यहां शुक्रवार को चौथी बार किसी टीम ने 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाया। 18 मई को लखनऊ और हैदराबाद के मुकाबले को छोड़ दें तो अन्य सभी मैचों में इकाना स्टेडियम लगभग हाउसफुल रहा है। 

    देश के अन्य सभी स्टेडियम की तुलना में इकाना में अधिक भीड़ जुट रही है। हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार आरसीबी के खिलाफ 231 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 

    इसके पहले चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 203 रन बनाए थे। दूसरी बार 19 मई को हुए मैच में लखनऊ के 206 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने आसानी से हासिल कर लिया था।