Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकॉक से लखनऊ एयरपोर्ट पर आए 2 यात्रियों पर अधिकारियों को हुआ शक, सामान खोलकर देखा तो उड़ गए होश

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:27 PM (IST)

    लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर DRI ने दो यात्रियों से 24 करोड़ रुपये का 24 किलोग्राम गांजा पकड़ा । यात्री बैंकॉक से आए थे और उन्होंने तस्करी की बात कबूली । एनडीपीएस अधिनियम के तहत गांजा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

    Hero Image
    बैंकाक से लखनऊ आए दो यात्री गांजे की तस्करी में गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फिर मादक पदार्थों की तस्करी सामने आइ है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने लखनऊ आए दो यात्रियों को संदेह पर रोका और जांच में करीब 24 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अगस्त को उड़ान संख्या एयर इंडिया एक्सप्रेस आइएक्स 105 बैंकाक से लखनऊ पहुंची, विशिष्ट सूचना के आधार पर डीआरआइ ने दो यात्रियों को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका। पूछताछ के दौरान दोनों यात्रियों ने अपने सामान में भारी मात्रा में बैंकाक से तस्करी करके लाई गई हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) होने की बात स्वीकारी।

    दोनों यात्रियों के चेक-इन सामान की तलाशी ली गई, जिससे 23.935 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ। बरामद गांजे का अवैध बाजार मूल्य लगभग 24 करोड़ रुपये है। गांजे को एनडीपीएस अधिनियम के प्रविधानों के तहत जब्त कर लिया गया और दोनों यात्रियों को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।