Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Airport Passenger Death: दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बैठते ही आया हार्ट अटैक, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री की मौत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:38 PM (IST)

    लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होते ही एक 88 वर्षीय यात्री ऋषिराज शर्मा को हार्ट अटैक आया जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के कारण विमान लगभग 50 मिनट की देरी से रवाना हुआ ।

    Hero Image
    फ्लाइट में यात्री की हार्ट अटैक से मौत - प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह यात्री की मौत हो गई। दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बैठते ही हार्ट अटैक हुआ, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस घटना की वजह से विमान 50 मिनट देरी से रवाना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाईअड्डे पर लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट संख्या एआइ 2500 सुबह नौ बजे उड़ान भरने वाली थी। 88 वर्ष के ऋषिराज शर्मा व उनकी पत्नी ऋतु विमान में सवार हुए। विमान की बोर्डिंग के बाद ऋषिराज के सीने में तेज दर्द हुआ, इसकी सूचना एयरपोर्ट अधिकारियों को दी गई, यात्री को एंबुलेंस से लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।