Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Bus Accident: सड़क पर क्यों खड़ा था टैंकर, पता चल गई वजह; खाई में बस गिरने से 5 मौत-19 घायल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    लखनऊ के काकोरी में एक रोडवेज बस टैंकर से बचने के प्रयास में खाई में गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। बस में 40 यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    टैंकर को बचाने में खाई में गिरी रोडवेज बस, पांच की मौत, 19 घायल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। काकोरी में सड़क किनारे खड़े टैंकर से बचने के चक्कर में रोडवेज की बस दो बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 19 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस में 40 यात्री सवार थे। डीसीपी ने बताया कि चार मृतकों की पहचान पीलीभीत के सुनगढ़ी पिपरा थाना निवासी बाबू राम, मथुरा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के नरदेव, बदायूं के इसौली स्थित रायपुर जगवन निवासी संजीव, काकोरी के बुधडिया निवासी दिलशाद के रूप में हुई है। एक मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

    पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बस में चालीस यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हरदोई की तरफ से कैसरबाग डिपो की बस सवारी लेकर आ रही थी।

    शाम पौने सात बजे गोलाकुआं के पास सड़क का निर्माण चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे, जिनमें टैंकर से पानी डाला जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था और टैंकर में रेडियम पट्टी भी नही लगी थी।

    वहीं तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस के चालक ने टैंकर से बचने के चक्कर में वाहन को अचानक मोड़ दिया, जिससे बस बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए बेहता पुल से 25 फीट गहरी खाई में पलट गई। जहां से बस पलटी वहां पर सड़क किनारे रेलिंग नहीं लगी थी।

    दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां को मृत पाया गया, जबकि 19 का ट्रामा सेंटर व अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही आसपास के निवासी भी मदद को दौड़े।

    जिलाधिकारी विशाख जी., पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर समेत काकोरी, मलिहाबाद, दुबग्गा समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया

    रास्ते में नहीं लगी स्ट्रीट लाइट

    स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे का प्रमुख कारण यह है कि यहां पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। अगर लाइट लगी होती तो टैंकर दूर से दिख जाता है, जिससे हादसा होने से बच जाता है। इसमें संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आई है।