Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के हर जिले में पांच औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान, युवाओं को मिलेगा स्थानीय स्तर पर रोजगार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:11 AM (IST)

    लखनऊ में कौशल विकास मिशन सबको हुनर सबको काम के लक्ष्य को लेकर सक्रिय है। नौ दिवसीय कार्यशाला में पारदर्शिता और रोजगार पर जोर दिया गया। हर जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण बैच का उद्घाटन विधायक करेंगे अभिभावक दिवस मनाया जाएगा। 2025-26 से दिव्यांगजनों और महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण सेक्टर स्किल काउंसिल से प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

    Hero Image
    अब विधायक करेंगे बैच का उद्घाटन, प्रशिक्षण प्रक्रिया से जुड़ेंगे अभिभावक

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सबको हुनर, सबको काम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कौशल विकास मिशन लगातार नए कदम उठा रहा है। मिशन की ओर से आयोजित नौ दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला में पारदर्शिता, गुणवत्ता और रोजगार पर विशेष जोर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें तय हुआ कि अब हर जिले में प्रमुख पांच औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान की जाएगी। युवाओं को इन्हीं क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके। इसके अलावा, अब हर प्रशिक्षण बैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक करेंगे।

    उद्घाटन के बाद ही उस बैच को मान्यता मिलेगी। यही नहीं, अभिभावकों को भी प्रशिक्षण प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अभिभावक दिवस की शुरुआत की जाएगी, जिसमें उनकी राय ली जाएगी और पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।

    नौ दिनों तक चली इस कार्यशाला में 25 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर और 162 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से दिव्यांगजन को पांच प्रतिशत और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

    महिला समूहों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण केवल सेक्टर स्किल काउंसिल से प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा ही दिया जाएगा। सभी प्रशिक्षण बैचों का लाइव टेलीकास्ट मिशन मुख्यालय से किया जाएगा, ताकि गुणवत्ता का आकलन रीयल-टाइम में हो सके।

    लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर दो से तीन महीने पर इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित होंगी, ताकि प्रशिक्षण प्रदाताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।