डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या, नाले में मिला शव; लड़की के भाइयों पर हत्या का आरोप
निगोहां में एक युवक का शव नाले में मिला। मृतक के पिता ने प्रेम विवाह से नाराज़ लड़की के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए और घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं।

संवाद सूत्र, निगोहां। मोहनलालगंज के शंकरबक्श खेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय शनी रावत का शव मंगलवार सुबह निगोहां के बांक नाले में पड़ा मिला। वह एक दिन पहले घर से निकले थे। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और नाले के पुल पर भी खून के धब्बे थे। पास से मृतक की चप्पल भी मिली है। शनी के पिता का आरोप है कि डेढ़ वर्ष पहले शनी ने प्रेम विवाह किया था। इसी से नाराज होकर लड़की के मायके वालों ने बेटे की हत्या कर दी। उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहनलालगंज के शंकरबक्श खेड़ा गांव निवासी रामनरेश रावत ने बताया कि बेटे शनी ने डेढ़ वर्ष पहले मस्तीपुर गांव निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से लड़की के मायके वाले लगातार उसे धमकियां देते थे। पिता के मुताबिक, सोमवार की शाम सात बजे शनी घर से निकला था। काफी देर तक वापस नहीं आया तो फोन किया गया।
शनी ने बताया कि वह गोसाईगंज के देव सिंह खेड़ा निवासी संतोष यादव के साथ खुजौली चौराहे पर है। कुछ देर में घर आ जाएगा। देर रात तक वापस नहीं आया तो दोबारा फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। इंतजार करते-करते घर वाले सो गए। वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिवारजन मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। इस बीच इंटरनेट मीडिया के माध्यम से निगोहां के बांक नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर परिवार ने शव की शिनाख्त की। पिता की तहरीर पर लड़की के भाई जीतू यादव, देवेश यादव उर्फ बुग्गा और जीतू के साले संतोष यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। सर्विलांस समेत तीन टीमों को राजफाश में लगाया है।
तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी, ऑनर किलिंग की आशंका
पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। रंजिश और ऑनर किलिंग के पहलू से भी मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक के पिता ने भी आनर किलिंग के आरोप लगाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।