Lucknow Crime News : लखनऊ में दिनदहाड़े घर के बाहर बुजुर्ग से पति की आखिरी निशानी लूट ले गए बाइक सवार बदमाश
Chain Snatching in DayLight in Lucknow जब तक वह कुछ समझ पातीं उससे पहले ही उन्होंने चेन लूट ली और फरार हो गए। उन्होंने चीख-पुकार मचाई तो घर के लोग पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तब तक आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची तो उन्होंने डिटेल नोट की और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : पुलिस के मुस्तैद रहने के दावों के बीच भी राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार को पत्रकार पुरम चौराहे के पास विराम खंड-1 में एक मकान के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग विधवा महिला से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। महिला ने बताया कि वह चेन उनके पति की आखिरी निशानी थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पीड़िता प्रेमलता ने बताया कि वह गोमतीनगर के विरामखंड एक में परिवार के साथ रहती हैं। वह एक निजी स्कूल की मालिक हैं। उनके साथ-साथ उनका बेटा भी स्कूल की जिम्मेदारी संभालता है। उन्होंने बताया कि हर रविवार को वह घर के पास योग करने जाती हैं। इस रविवार को भी वह सुबह निकलीं तो ड्राइवर नहीं पहुंचा था। ऐसे में घर के एक व्यक्ति ने उन्हें योग सेंटर तक छोड़ दिया था।
लौटते वक्त वह किसी तरह घर पहुंचीं तो गेट के पास खड़ी थीं। तभी घर की बायीं तरफ वाली गली से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और जब तक वह कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही उन्होंने चेन लूट ली और फरार हो गए। उन्होंने चीख-पुकार मचाई तो घर के लोग पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तब तक आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची तो उन्होंने डिटेल नोट की और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली। इंस्पेक्टर ने बताया कि फुटेज की मदद से बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जा सके।
कभी नहीं उतारती थी चेन
पीड़िता ने बताया कि पति विजय राज सिंह ने सोने की चेन गिफ्ट की थी। तबसे वह उसे रोज पहनती थी। उनकी मौत होने के बाद तो कभी उतारा नहीं था। बीच में खराब भी हुई तो उसे तुरंत सही करवाया था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने गिफ्ट किया तब चेन की कीमत एक लाख रुपये थी। चेन के बिना अब सब अधूरा-अधूरा सा लग रहा है।
इलाके में नहीं होती पुलिस गश्त
प्रेमलता के घर के पास में रहने वाले व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस गश्त नहीं होती है। कुछ दिनों पहले सेक्टर दो में भी लूट की घटना हुई थी। अब यहां हो गई। बदमाशों को इस इलाके के बारे में पूरी तरह जानकारी है, क्योंकि चेन लूट करने के बाद महज कुछ ही मिनट में वह इलाके से फरार हो जाते हैं।
पहले हुईं चेन स्नेचिंग की घटनाएं
- 23 अगस्त 2025: इंदिरानगर में बाजार से लौट रही महिला की बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन।
- 23 अगस्त 2025: गुडंबा में बाइक सवार बदमाशों ने की लूट।
- 23 अगस्त 2025: बक्शी का तालाब में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की।
काले रंग थी बाइक, दो टीमें तलाश में
इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों की तलाश में दो टीमों को लगाया गया है। बदमाश उस गली से निकलने के बाद हुसड़िया चौराहे की तरफ से फरार हुए। दोनों काले रंग की बाइक से पहुंचे थे। उनको पकड़ने के लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।