Lucknow News : लखनऊ में सहेली ने हिंदू दोस्त को बुलवाकर बंधक बनाया और मुस्लिम ठेकेदार ब्वायफ्रेंड से करवाया दुष्कर्म
Lucknow Crime News बीते 26 अगस्त को साजिश के तहत शाकिबा ने पीड़िता को फोन कर कैसरबाग बुलाया। भरोसा कर वह कैसरबाग पहुंची तो शाकिबा स्कूटी से उसे बिना जानकारी दिए ही अली के घर लेकर पहुंच गई। वहां पहुंचने पर देखा कि शाकिबा के पास उस घर की चाबी पहले से थी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक युवती ने मित्र जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। सआदतगंज में एक युवती अपनी हिंदू दोस्त को बहला-फुसलाकर अपने मुस्लिम ठेकेदार ब्वायफ्रेंड के कमरे पर ले गई। वहां ठेकेदार ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता कहीं शिकायत न करे, इसके लिए युवती ने हिंदू लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया। उनके चंगुल से छूटकर किसी तरह वह घर पहुंची तो भाई को आपबीती बताई। उनकी मदद से पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्या ने बताया कि दोनों को एक ही जगह से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कैसरबाग के जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी शाकिबा और सआदतगंज के जवाई टोला निवासी अली उर्फ मोहम्मी मेहरान हैं। दोनों लिव-इन में रहते हैं। शाकिबा अपने परिवार के साथ कई महीनों से नहीं रह रही थी। मेहरान के पिता के निधन के बाद वह अपने भाई के साथ ठेकेदारी करता था।
पीड़िता की दोस्ती पढ़ाई के दौरान शाकिबा से हो गई
जांच में सामने आया कि पीड़िता की दोस्ती पढ़ाई के दौरान शाकिबा से हो गई थी। शाकिबा अपने घर से अलग अपने बॉयफ्रेंड अली उर्फ मेहरान के साथ रहती थी। यह जानकारी पीड़िता को नहीं थी। इसी के तहत बीते 26 अगस्त को साजिश के तहत शाकिबा ने पीड़िता को फोन कर कैसरबाग बुलाया। भरोसा कर वह कैसरबाग पहुंची तो शाकिबा स्कूटी से उसे बिना जानकारी दिए ही अली के घर लेकर पहुंच गई। वहां पहुंचने पर देखा कि शाकिबा के पास उस घर की चाबी पहले से थी।
पीड़िता ने विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया
ताला खोलकर वे लोग अंदर बैठ गए। अचानक से अली पहुंचा। उसने शाकिबा से कहा कि वह पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। इस पर शाकिबा ने पीड़िता से जाने के लिए कहा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया और कहा कि अब अली उसे जाने नहीं देगा। इसके बाद अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
शाकिबा पूरे समय वीडियो बनाती रही
आरोप है कि इस दौरान शाकिबा पूरे समय वीडियो बनाती रही। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर वह ऑटो से घर पहुंची। फिर भाई को आपबीती बताई। भाई की मदद से पीड़िता ने मामले की शिकायत सआदतगंज थाने में की। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पहले भी कई लोगों को शिकार बनाने की आशंका
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाकिबा ने पहली बार इस तरह किसी लड़की को नहीं फंसाया है।इससे पहले भी कई लोगों को शिकार बना चुकी है। इसी तरह वह अन्य लड़कियों को भी लेकर वहां पहुंची और अली ने दुष्कर्म किया। इज्जत के डर से अधिकांश ने शिकायत नहीं की।
रुपयों के लालच में है शाकिबा
अली उर्फ मेहरान शाकिबा की हर जरूरत को पूरा करता है। इसी के चलते वह परिवार को छोड़कर अली के साथ रहने लगी थी। अली ने ही उसे यह सब करने के लिए कहा, जिसके बदले में वह अली से मोटी रकम भी वसूलती थी। फिलहाल पुलिस दोनों के बारे में पता करने के लिए सीडीआर खंगाल रही। साथ ही दोनों के मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक भेजा है। ताकि सभी तथ्य सामने आ सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।