घायल मजदूर की अस्पताल में मौत, लखनऊ में नाली की खोदाई करते वक्त गिरी थी दीवार
लखनऊ के राजाजीपुरम में नाली की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से घायल मजदूर सिंकू की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे आरओबी निर्माण में लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी है और नौकरी का प्रस्ताव भी रखा है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताई है

जागरण टीम, लखनऊ। राजाजीपुरम के पारा क्षेत्र में नाली की खोदाई करते वक्त दीवार गिर जाने से चार मजदूर शुक्रवार को घायल हो गए थे। इनमें एक को प्राथमिक उपचार के बाद रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं तीन मजदूरों को ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था। इनमें सिंकू नाम के मजदूर की शनिवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं दो का इलाज अभी चल रहा है। यह सभी मजदूर सीतापुर के रहने वाले हैं। पारा में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, सेतु निर्माण इकाई दो आरओबी का काम करवा रहा है। आरओबी के अधिकांश काम करवाने का जिम्मा ए एम बिल्डर्स के जिम्मे है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर मजदूर हेल्मेट लगाए होते तो सिर में चोट कम लगती।
वहीं ठेकेदार द्वारा पीड़ित परिवार को फौरी मदद के रूप में 25 हजार रुपये दिए और शव को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर भिजवाया। ठेकेदार मनोज के मुताबिक कंपनी में सिंकू पंजीकृत कर्मी था। उसे नियमानुसार इंश्योरेंस का पैसा मिलने के साथ ही कंपनी भी आर्थिक मदद करेगी, इससे करीब नौ से दस लाख आश्रितों को दिया जाएगा। इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है।
ठेकेदार ने बताया कि सिंकू के परिवार में कोई काम करने वाला होगा तो उसे कंपनी काम पर भी रखेगी। सीतापुर मछरेटा चितरेठा निवासी सिंकू काफी समय से कंपनी में काम कर रहा था। परिवार में पिता मंगरे व भाई सुधीर सहित तीन अन्य लोग है।
वहीं मजदूर दीपू व शैलेश का ट्रामा सेंटर में अभी भी इलाज चल रहा है। उधर मौके पर नाली का काम बंद रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सेतु निगम को बरसात में काम देखकर करना चाहिए। दुर्घटनाओं को लेकर प्राथमिक उपचार की मौके पर भी व्यवस्था होनी चाहिए, ठेकेदार के पास मौके पर कोई व्यवस्था नहीं थी।
उधर सेतु निगम के उच्चाधिकारियों ने प्रोजेक्ट देख रहे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जो मजदूर काम कर रहे हैं, वह सुरक्षा से जुड़ी पूरी किट पहनकर ही काम करे, अगर नियमों की अनदेखी की जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।