Bulldozer Action: एक दिन में 10 अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, इस जिले में 70 बीघा जमीन को किया साफ
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बीबीडी गोसाईंगंज सैरपुर और काकोरी थाना क्षेत्रों में 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। निजी विकासकर्ताओं द्वारा बनाई गई अवैध सड़कें और अन्य निर्माण ध्वस्त किए गए। एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार चल रहे अभियान का हिस्सा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार गुरुवार को एलडीए की प्रवर्तन टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। बीबीडी, गोसाईंगंज, सैरपुर व काकोरी थानाक्षेत्र में 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल व साइट आफिस आदि को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-एक के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि बीबीडी थानाक्षेत्र के नूरपुर बेहटा में सुनील, अशोक, रिंकू सिंह व अन्य द्वारा एक जगह आठ बीघा व दूसरी जगह 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। परमानंद, अनूप कुमार (मेसर्स नंदगांव) व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-ढ़कवा में लगभग चार बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे।
प्रवर्तन जोन-तीन के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया, काकोरी के मेहंदीनगर में सीपी सिंह, छत्रपाल व अन्य द्वारा एक जगह आठ बीघा व दूसरी जगह तीन बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
वहीं, मिथलेश यादव द्वारा काकोरी के ग्राम-बहरू में लगभग छह बीघा और अतुल कुमार एवं संजय द्वारा ग्राम-गहलवारा में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करके कालोनी विकसित कर रहे थे।
प्रवर्तन जोन-चार की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया, सैरपुर के ग्राम-पलहरी में रमेश चंद्र, मो. मिर्जा बेग व अन्य द्वारा लगभग चार बीघा, राम मिलाप यादव द्वारा लगभग चार बीघा व अगर सिंह यादव द्वारा लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।