Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Metro: चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो चलाने का रास्ता साफ, लेकिन अगले 10 दिन बेहद अहम

    Updated: Wed, 21 May 2025 05:33 PM (IST)

    लखनऊ में चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो चलाने का रास्ता साफ हो गया है। पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है और अगले 10 दिनों में केंद्रीय कैबिनेट से भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यूपीएमआरसी दीपावली तक निर्माण कार्य शुरू कर सकता है। इस कॉरिडोर के शुरू होने से प्रतिदिन लगभग 2.50 लाख यात्रियों को लाभ होगा ।

    Hero Image
    केंद्रीय कैबिनेट में अगले 10 दिन के भीतर पास होगा मेट्रो विस्तार का प्रोजेक्ट। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  करीब आठ साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। आखिरकार लखनऊ में चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो दौड़ाने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को दिल्ली में हुई पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) की बैठक में दूसरे चरण के प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कारिडोर पर मेट्रो दौड़ाने के डीपीआर को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अगले 10 दिन के भीतर केंद्रीय कैबिनेट में इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल सकती है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपाेरेशन (यूपीएमआरसी) जरूरी सभी सर्वे पूरा करके दीपावली में धरातल पर मेट्रो के निर्माण के कार्य की शुरुआत कर सकता है।

    लखनऊ में मेट्रो का संचालन अभी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक हो रहा है। इस कारिडोर पर प्रतिदिन लगभग 90 हजार यात्री यात्रा करते हैं। इसमें हजरतगंज आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले , लवि और आइटी कालेज के छात्रों के अलावा सचिवालय, डीआरएम आफिस जैसे सरकारी कार्यालयों में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की संख्या अधिक है। ईस्ट-वेस्ट कारिडोर का विस्तार न होने के कारण यूपीएमआरसी को उसकी उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं।

    चारबाग से बसंतकुंज तक कारिडोर शुरू होने पर केजीएमयू, चौक और दुबग्गा तक का बड़ा क्षेत्र मेट्रो सेवा से जुड़ जाएगा। तक दोनों कारिडोर से प्रतिदिन लगभग 2.50 लाख यात्री मेट्रो का सफर करेंगे। इससे चौक से लेकर चारबाग तक ई रिक्शा, आटो, टैंपो से लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी। चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो के विस्तार के लिए पिछले साल जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी से 5801 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना का डीपीआर सौंपने को कहा था।

    मार्च 2024 में हुई राज्य कैबिनेट में डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद इसे तकनीकी जांच के लिए दिल्ली के नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप को भेजा गया था। ग्रुप ने जुलाई 2024 में तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद अपनी स्वीकृति देते हुए पीआइबी के पास डीपीआर भेजा था। दो मई को पीआइबी की बैठक आयोजित की गई। लखनऊ से ईस्ट-वेस्ट कारिडोर के वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी रिपोर्ट यूपीएमआरसी से मांगने के बाद इससे संबंधित सभी मंत्रालयों से उनकी सहमति के लिए उसे भेजा गया था।

    सभी मंत्रालयों से सहमति मिलने के बाद पीआइबी बैठक में डीपीआर को वित्तीय स्वीकृति मिलने का कार्यवृत्त जारी करते हुए इसे केंद्रीय कैबिनेट में भेजने का पत्र बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का 50 प्रतिशत खर्च केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उठाएंगी। वहीं, शेष 50 प्रतिशत राशि का प्रबंध यूपीएमआरसी ऋण के माध्यम से करेगा।

    मेट्रो रूट पर सर्वे शुरू

    केंद्रीय कैबिनेट से मेट्रो विस्तार की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आरंभ करने में अधिक समय न लगे, इसके लिए यूपीएमआरसी ने पहले से ही जरूरी सर्वे शुरू करा दिया है। भूमिगत मेट्रो की सुरंग बनाने और एलिवेटेड कारिडोर पर पिलर खड़ा करने के लिए मिट्टी का परीक्षण लगभग पूरा हो गया है।

    टोपोग्राफी सर्वे में ड्रोन से कारिडोर के आसपास पड़ने वाली बिल्डिंग और ऐतिहासिक स्थलों का डाटा एकत्र किया गया है। यूटिलिटी सर्वे में अब जमीन के नीचे जाने वाली सीवर लाइन, पेजयल, बिजली की लाइन सहित अन्य निर्माण का पता लगाया जाएगा।

    ऐसे लखनऊ में दौड़ी मेट्रो

    शहर में पहली बार यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.50 किलोमीटर के पहले चरण के कारिडोर पर दौड़ी। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो का विस्तार अमौसी से होते हुए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक और दूसरे छोर पर चारबाग से मुंशीपुलिया तक कर दिया गया। एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक कुल 23 किलोमीटर लंबे नार्थ-साउथ कारिडोर पर आठ मार्च 2019 से मेट्रो दौड़ने लगी।

    12 में से सात होंगे भूमिगत स्टेशन

    चारबाग से बसंतकुंज तक 11.165 किमी. के कारिडोर पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और नवाजगंज मेट्रो स्टेशन भूमिगत हाेंगे। वहीं, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज तक मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी।