Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में मेट्रो स्टेशन से उबर बाइक बुक करने पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, UPMRC का दिल खुश कर देने वाला फैसला

    लखनऊ मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! उबर बाइक राइड पर 50% तक छूट मिलेगी। यह सुविधा एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के सभी 21 स्टेशनों पर उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और उबर के बीच समझौता हुआ है। यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। कानपुर में रैपिडो और अजीगो जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

    By Nishant Yadav Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:31 AM (IST)
    Hero Image
    मेट्रो स्टेशनों से उबर बाइक की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक मिलेगी छूट (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अब मेट्रो के सफर के साथ किसी गंतव्य तक जाने के लिए उबर बाइक की राइड की बुकिंग सस्ता हो जाएगी। मेट्रो स्टेशनों से उबर बाइक बुक करने वाले यात्रियों को 50 प्रतिशत तक या अधिकतम 20 रुपये तक की छूट मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी सुशील कुमार और उबर की उत्तर भारत की ऑपरेशन मैनेजर मधुलिका सिंह गौर की उपस्थिति में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

    अधिकतम 20 रुपये तक का होगा फायदा

    एमओयू के तहत चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक उत्तर-दक्षिण कारिडोर के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों में से किसी भी मेट्रो स्टेशन से उबर बुक करने पर 50 प्रतिशत तक या अधिकतम 20 रुपये की छूट मिलेगी। इस कारिडोर पर प्रतिदिन लगभग 80 से 90 हजार यात्री सफर करते हैं।

    सबसे अधिक यात्रा हजरतगंज, चारबाग, आलमबाग और कृष्णानगर जैसे मेट्रो स्टेशनों से होती है। उबर मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग साकेट भी लगाएगा। अब तक लखनऊ मेट्रो के साथ रैपिडो का ही करार है। रैपिडो भी बुकिंग पर यात्रियों को डिस्काउंट देता है।

    यात्रियों को और भी मिलेगी सुविधाएं

    कानपुर में मेट्रो यात्रियों के लिए रैपिडो, अजीगो और विशेष पिंक सेवाएं उपलब्ध हैं। यूपीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही अजीगो सहित कई और स्टार्टअप भी यात्रियों को विशेष छूट का लाभ प्रदान करेंगे। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि उबर के साथ इस एमओयू से यात्रियों के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी।