Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Metro फेज-1B को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार ने 5,801 करोड़ दिए; 11KM के रूट पर ये 12 स्टेशन होंगे

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    Lucknow Metro | लखनऊ मेट्रो के फेज-1B को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी जिससे पुराने लखनऊ को भी मेट्रो सेवा मिलेगी। इस विस्तार में 11 किलोमीटर का नया रूट बनेगा जिसमें 12 स्टेशन होंगे। यह नई लाइन अमीनाबाद चौक यहियागंज जैसे ऐतिहासिक इलाकों को जोड़ेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फैसले को लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी सौगात बताया।

    Hero Image
    मोदी कैबिनेट से यूपी के लिए बड़ी सौगात।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मोदी कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1B को मंजूरी दे दी है, जिससे पुराने लखनऊ को भी मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस विस्तार में 11 किलोमीटर का नया रूट तैयार होगा, जिसमें 12 स्टेशन शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नई लाइन लखनऊ के ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगी, जिसमें अमीनाबाद, चौक, यहियागंज, पांडेयगंज, केजीएमयू, इमामबाड़ा, और रूमी गेट जैसे प्रमुख स्थान कवर होंगे।

    लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे लखनऊ के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। इस परियोजना से पुराने लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या कम होने और कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है।