Lucknow News: भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच निकला मदह-ए-सहाबा का जुलूस
लखनऊ में भारी सुरक्षा के बीच मदह-ए-सहाबा साहब का जुलूस निकाला गया। अमीनाबाद के झंडे वाले पार्क से शुरू होकर यह जुलूस रकाबगंज हैदरगंज होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर समाप्त होगा। बारिश के कारण कुछ अफरातफरी भी मची। दूसरी ओर आल इंडिया मुहम्मदी मिशन ने भी जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जो दरगाह शरीफ से ज्योतिबा फुले पार्क तक गया जहाँ दुआ की गई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुक्रवार को मदह-ए-सहाबा साहब का जुलूस निकाला गया। अमीनाबाद के झंडे वाले पार्क से जुलूस निकालने से पहले शहर भर के अंजुमनो ने मुहम्मद साहब की याद में जलसे को खिताब किया।
इमाम ईदगाह मौलाना खाली रशीद फ़रंगी महली की ओर से सभी को मुबारकबाद दी गई। जुलूस अमीनाबाद से रकाबगंज, हैदरगंज होते हुए देर शाम ऐशबाग ईदगाह समाप्त होगा। बारिश की वजह से अफरातफरी भी मच गई।
वहीं, आल इंडिया मुहम्मदी मिशन की ओर से चौक के दरगाह हज़रत मखदुम शाह मीना शाह से दोपहर बाद जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया।
मौलाना मुफ्ती अबुल इरफ़ान मियां फरंगी महली ने जुलूस की कयादत करते हुए दरगाह शरीफ पहुंचे। जुमा की नमाज के बाद जुलूस-ए-मुहम्मदी दरगाह से बरामद होकर ज्योतिबा फुले पार्क के लिए निकला। जहां महफ़िल-ए-मिलाद उन नबी होगा। मुल्क और मिल्लत का लिए दुआ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।