लखनऊ में चोरों का आतंक! एक रात में कई घरों में चोरी, सह समीक्षा अधिकारी के मकान को भी बनाया निशाना
लखनऊ में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। अर्जुनगंज में एक समीक्षा अधिकारी के घर से नकदी और ज़मीन के कागज़ात चोरी हो गए। इटौंजा में चोरों ने एक व्यक्ति को कमरे में बंद करके जेवरात और पैसे चुरा लिए। कल्याणपुर और खानीपुर में भी चोरी की घटनाएं हुईं जिनमें चोर मोबाइल और जेवरात ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण टीम, लखनऊ। राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने समीक्षा अधिकारी के बंद मकान समेत चार घरों से नकदी व जेवरात पार कर दिए। पीड़ितों ने सुशांत गोल्फ सिटी और इटौंजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसी कैमरे खंगाल रही है।
अर्जुनगंज के साईदाता रोड स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी निवासी नेहा वर्मा ने बताया कि वह हाईकोर्ट इलाहाबाद में सह समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति की मृत्यु 24 जून 2025 को हो गई थी, जिसके बाद से वह इलाहाबाद में रह रही थीं।
12 अगस्त को जब वह अपनी मां के साथ करीब डेढ़ बजे घर पहुंचीं, तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों और लाकरों के ताले भी टूटे थे। जांच करने पर पता चला कि घर से उनके पति द्वारा खरीदी गई जमीन की दो रजिस्ट्री, मेदांता अस्पताल के इलाज संबंधी ओरिजिनल बिल, अन्य महत्वपूर्ण कागजात और 1.75 लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं।
वहीं, इटौंजा के चांदपुर गांव निवासी राजाराम ने बताया कि चोरों ने उनके पिता राम प्रसाद को कमरे में बंद कर जेवरात और 18 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। उधर, कल्याणपुर गांव के पूर्व प्रधान माता प्रसाद ने बताया कि चोर उनके घर में भी घुस गए और एक मोबाइल तोड़ दिया और दूसरा उठा ले गए।
घर के लोग खटखट की आवाज सुनकर जाग गए, जिससे चोर भाग गए। इतना ही नहीं, खानीपुर गांव की महिला चंचल वर्मा के घर पर भी चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसी जाग गए तो शोर मचाने पर चोर भाग गए। इसी तरह अर्जुनपुर गांव में चोरों ने एक लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर लिए। मुकेश ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे, तभी चोर ने नकदी और जेवरात पार किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।