Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Rozgaar Mahakumbh: नई नौकरी मिलने वालों को सैलरी से अलग सरकार भी देगी पैसे, EPFO में रजिस्ट्रेशन जरूरी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:30 AM (IST)

    लखनऊ में रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ईएफओ में पंजीकृत नए कर्मचारियों को 15 हजार रुपये देगी। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी जो दो किस्तों में उनके खाते में आएगी। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं को मिलेंगे 15 हजार

    जितेंद्र उपाध्याय, लखनऊ। रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नौकरी पाने के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पंजीकृत नव नियुक्त युवाओं के खाते में केंद्र सरकार 15 हजार रुपये भेजेगी। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद सबसे पहले यह लाभ रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अगस्त तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईएफओ) मेें पंजीकृत कंपनियोें में नौकरी पाने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोजगार के ज्यादा अवसर जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया था।

    एक लाख तक वेतन वाले युवाओं को दो किस्तों में रकम सीधे उनके खाते में आएगी। छह महीने की सेवा के बाद पहली किस्त आनलाइन युवाओं के खाते में आएगी। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में ईएफओ में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 110 से अधिक है। इन कंपनियों में नौकरी पाने वाले करीब तीन से पांच हजार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

    एक लाख करोड़ के बजट का प्रावधान

    पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया है। दो भागों में शुरू होने वाली योजना के पहले भाग में एक जुलाई से 31 जुलाई 2027 के बीच में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। दूसरे भाग में नौकरी देने वाले नियोक्ताओं को भी सरकार नौकरी देने के लिए आर्थिक मदद करेगी।

    रोजगार संगम पर पंजीकृत युवाओं को मिलेगा लाभ

    अपर निदेशक सेवायोजन पीके पुंडीर ने बताया कि महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के साथ ही वेबसाइट पर ही आनलाइन नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।

    महाकुंभ में भी आनस्पाट पंजीयन और आवेदन की सुविधा दी जा रही है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण में असुविधा होने पर युवा टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकृत युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा।

    एक अगस्त तक ईएफओ में पंजीकृत संस्थानों में नौकरी पाने वाले युवाओं को पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ मिलेगा। महाकुंभ में 110 से अधिक कंपनियों ने स्टाल लगाए हैं। नौकरी पाने वाले युवाओं को ईएफओ में पंजीकृत होते ही नियमानुसार छह-छह महीने में दो किस्तों में 15 हजार रुपये सीधे उनके खाते में केंद्र सरकार भेजेगी। आगे भी लगने वाले रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले को भी लाभ मिलेगा। -नेहा प्रकाश, निदेशक, सेवायोजन विभाग