Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Universities in UP: मुरादाबाद व बलरामपुर विश्वविद्यालयों में 518 शैक्षणिक पदों पर होगी नियुक्ति

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    Lucknow News | लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद और बलरामपुर के विश्वविद्यालयों में कुल 518 नए शिक्षण पद बनाने की स्वीकृति दी है। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में 273 और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में 245 पद सृजित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नियुक्तियां सरकारी नियमों के अनुसार होंगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    मुरादाबाद व बलरामपुर विश्वविद्यालयों में 518 शैक्षणिक पदों पर होगी नियुक्ति।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार से मुरादाबाद के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में 518 शैक्षिक पदों के सृजन की स्वीकृति मिल गई है। सभी पदों को केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों की आवश्यकता के अनुसार भरा जाएगा, जिनका संचालन विश्वविद्यालयों में हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कुल 273 पदों में प्रोफेसर के 39, एसोसिएट प्रोफेसर के 78 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 पद की नियुक्ति होगी। इसके अलावा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में 245 पदों में प्रोफेसर के 35, एसोसिएट प्रोफेसर के 70 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 140 पद सृजित किए गए हैं।

    उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सभी पदों पर नियुक्तियां शासन की निर्धारित प्रक्रिया और आरक्षण नियमों का पालन करते हुए की जाएंगी। इन पदों के सृजन से विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

    विद्यार्थियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी बल्कि शोध के नए अवसर भी मिलेंगे। नए पदों से उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और स्थानीय स्तर पर शिक्षण व शोध से जुड़े रोजगार अवसर भी बढ़ेंगे।

    विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्थापना, संसाधनों की उपलब्धता और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के माध्यम से प्रदेश उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है।

    --